15 सेवानिवृत्ति शिक्षकों को दी गई विदाई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ विदाई समारोह

अयोध्या। उसरू अन्तर्गत गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में 15 सेवानिवृत्ति हो रहे शिक्षकों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली ने की सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर राजा प्रताप सिंह ने कहा आप सभी जो सेवानिवृत्ति हो रहे हैं लगातार कई वर्षों तक गुरु नानक स्कूल खिड़की अलीबेग में अपनी सेवा दी है। कहा कि विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है। शिक्षा जगत में शिक्षकों की एक विशेष पहचान है। उनका क्रियाकलाप बच्चों एवं विद्यालय को चिरस्मरणीय रहेगा। कहा कि योगदान एवं सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है। सचिव प्रतिपाल सिंह पाली ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कहा कि छात्र-छात्राओं का हमेशा सही मार्गदर्शन करते रहे। उनके शिक्षा से लाभान्वित होकर कई छात्र-छात्राओं ने अपना करियर बनाया तथा समाज में एक मिसाल कायम की।

सेवानिवृत्ति विदाई समारोह के मौके पर 15 शिक्षकों को उन्हें शॉल, कलम, फूल देकर,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह ने कहा कि इस दौरान विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन कर रही शिक्षकों शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों में शगुफ्ता, अनुपम श्रीवास्तव, नूरजहां फरजाना,दुआ, अनीता, उषा चंदोक, अमरजीत, गीता, लता शशि, नीलम, कुसुम पांडे, दीपिका श्रीवास्तव मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya