अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों को हर्षोल्लास पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक योगेंद्र गुप्ता व अध्यापिका प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष डॉ एच बी सिंह द्वारा कक्षा 12 के छात्रों को शुभकामना संदेश देकर विदाई समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य मासूम फातिमा, कोऑर्डिनेटर सुधीर श्रीवास्तव, राजीव पांडेय,अनिल यादव सहित सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहे
केटी पब्लिक स्कूल में समारोहपूर्वक छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई
25
previous post