अयोध्या। जिला चिकित्सालय में पूर्व में हुई सेवानिवृत्ति 2 स्टाफ नर्सों का आज सम्मान पूर्वक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय द्वारा न्यू ओपीडी में किया गया। स्टाफ नर्स राधेश्वरी सिस्टर कमलेश शर्मा बीते वर्ष दिसंबर में सेवा निवृत्त हुई थी। उन्हें प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय के नेतृत्व में विदाई दी गयी। विदाई समारोह में डा. नानक शरण डा.रामकिशोर डा. सुरेश पटारिया डा.ॉ एके पांडे डा. आर पी राय डा.विजय हरी आर्य डा. आशीष श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र राव, डा.आशीष पाठक पूर्व में ट्रेन प्रभा सिद्दीकी वर्तमान मेट्रन निर्मला यादव स्टाफ नर्स इंदिरा राय ममता मिश्रा उषा सिंह रितु सिंह मधुलिका सिंह ज्योति अग्रहरी शिप्रा यादव आकांक्षा यादव आदि लोग उपस्थित थे। विदाई समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय द्वारा रिटायर्ड हुए स्टाफ को राम दरबार व शाल ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्त नर्सों को दी गयी विदाई
72
previous post