-फैजाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
अयोध्या। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के अलीगढ़ स्थानांतरण के बाद सिविल लाइंस स्थित होटल में फैजाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता फैजाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व महामंत्री डॉ चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की गई। आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित विभिन्न संगठनों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह ने कहा कि जिले में उनके कार्यकाल में जो भी वारदात हुईं उनको उन्होंने चुनौती के रूप में स्वीकार कर उनका तुरंत ही खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। वे बडे़ ही सहज भाव से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करते थे। इस दौरान फैजाबाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी दीपक कुमार को 21 किलो की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया वही सभी ने उन्हें स्मृति चिन्ह व बुके भेंट किया इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश यादव प्रबंधक सनबीम स्कूल, गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सीईओ अमनदीप सिंह ऋषि छाबड़ा, अयोध्या एकेडमी के प्रदीप तिवारी, एमआईएस स्कूल के सलिल अग्रवाल, फैजाबाद पब्लिक स्कूल के उमर मुस्तफा, एम जी एस स्कूल के अजय सिंह ,अवध इंटरनेशनल के अमित सिंह भवदीय पब्लिक स्कूल के अवधेश वर्मा उपस्थित रहे।