-प्रधानाध्यापक राधेश्याम यादव को दी गयी विदाई
मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाराताजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे मान के प्रधानाध्यापक राधेश्याम यादव की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता पाराताजपुर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र ने की। कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्रीकांत द्विवेदी ने किया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए हैरिंग्टनगंज प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं जूनियर हाई स्कूल मलेथू बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दूबे ने कहा कि रिटायर हो रहे शिक्षक राधेश्याम यादव ने परिषदीय शिक्षा विभाग में 22 साल तक अपनी सेवा दी है। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर 1999 को श्री यादव ने सहायक अध्यापक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी। राधेश्याम यादव सरल व्यक्तित्व के धनी, अपने कर्तव्यों के प्रति जवाब देह और शिक्षक की सेवा शर्तों पर हमेशा खरे उतरे।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पूरे मान को सजाने संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उनसे कई शिक्षकों ने काफी कुछ सीखा है। विदाई के समय कष्ट होना स्वाभाविक है, लेकिन यह नौकरी की एक अनिवार्य प्रक्रिया है। खुशी इस बात की है कि बिना किसी अवरोध के श्री यादव ने अपना समूचा कार्यकाल निर्विघ्न रूप से पूरा किया। वहीं शिक्षक राम निहाल यादव ने राधेश्याम यादव को एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक करार दिया। श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक होना इतना आसान नहीं है, लेकिन राधेश्याम यादव से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला है।
वरिष्ठ अध्यापक विद्यासागर मिश्र ने कहा कि शिक्षक का सबसे बड़ा गुण सरल व्यक्तित्व होना है और वह राधेश्याम यादव में था। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है। वह जबतक धरती पर मौजूद रहेगा तबतक अपने सद्गुणों से समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। इसी बात की तस्दीक शिक्षक शिव बहादुर पाठक, प्रियाकांत पांडे, अनूप दुबे, मनोज शुक्ला, सत्य प्रकाश, राम चरन सहित न्याय पंचायत पाराताजपुर के कई शिक्षकों ने अपने संबोधन में किया। इस मौके पर शिक्षक बीरेंद्र दूबे व राम निहाल यादव द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक राधेश्याम यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।