मिस्टर व मिस फेयरवेल का खिताब सौम्य प्रताप व कविता रंजन को मिला
अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें कक्षा ग्यारह के छात्रों ने कक्षा बारह व कक्षा नौ के छात्रों नें कक्षा दस के छात्रों विदाई दिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह व संस्थाध्यक्ष डा एच बी सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं जो आगे चलकर देश व समाज के विकाश में सहायक होंगे। स्कूल के संस्थाध्यक्ष डॉ. एच.बी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने की शुभकामना देते हैं जिससे देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन पूरे आत्मविश्वास के साथ कर सकें। कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का खिताब कक्षा बारह के छात्र सौम्य प्रताप आर्य व कविता रंजन को प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन पुलवामा में शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राध्यापक योगेंद्र गुप्ता, मीनाक्षी श्रीवास्तव, अनिल यादव,उपप्रधानाचर्या मासूम फातिमा,राजीव पांडेय,विनीत कुमार सहित समस्त स्कूल परिवार मौजूद रहे।