फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता गो ऐज यू लाइक भारत के देशभक्त पर थी आधारित
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में गांधी एवं शास्त्री जयंती सप्ताह आयोजन के क्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सभी संकायों से 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता गो ऐज यू लाइक भारत के देशभक्त पर आधारित रही। प्रतियोगिता में शामिल छात्र छत्राओं ने देश के राष्ट्र भक्तों व बलिदानियों का स्वरूप धारण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र मोहित यादव, तृतीय वर्ष की छात्रा परविंदर कौर तथा चतुर्थ वर्ष के छात्र मोहित यादव को क्रमशः प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया। गृह विज्ञान की छात्रा दीक्षा श्रीवास्तव को सांत्वना पुरष्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय थे जिहोने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम व इनमें छात्र छात्राओं की भागीदारी जीवन के संस्कार व देश व समाज के भविष्य के लिए उपयोगी होते हैं। कार्यक्रम के संयोजक उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय पाठक तथा पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तथा सुरक्षा अधिकारी डॉ ऋषिकांत थे। निर्णायक मंडल में प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जसवंत सिंह, डॉ सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ आदेश कुमार,डॉ रूमादेवी तथा डॉ वीपी पॉल शामिल थे।