सुरक्षा, कड़ी कार्यवाही, आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था की मांग
अयोध्या। मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अतुल खरे हत्याकांड में कड़ी कार्यवाही सहित कई अन्य मांगों को लेकर शनिवार को कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव के साथ पीड़ित परिवार ने नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवार की सुरक्षा, अभियुक्तों पर गैंगेस्टर व रासुका लगाए जाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा पीड़ित परिवार में बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान दिवंगत श्री खरे की पुत्री चारु खरे ने नगर मजिस्ट्रेट से करुण स्वर में हत्याकांड के फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने पीड़ित परिजनों व कायस्थ सेवा समाज पदाधिकारियो को हत्याकांड में कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कायस्थ सेवा समाज अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज से एक जुट होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने की अपील की है। इस मौके पर अरुण श्रीवास्तव, अँकुर श्रीवास्तव, के0 सी0 श्रीवास्तव, श्याम जी श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव के साथ साथ दिवंगत अतुल खरे की पत्नी श्रीमती लीला खरे एवं उनके छोटे पुत्र व पुत्रियां मौजूद रहे।