अयोध्या । वर्तमान लोकसभा का चुनाव झूठ फरेब बनाम सच्चाई पर आधारित होगा कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है भाजपा के झूठे विकास को जनमानस में रखते हुए सांसद काल में किए गए विकास को आम जनता को अवगत कराएं उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद व फैजाबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री ने मसौदा एवं बीकापुर ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया मसौधा ब्लॉक व बीकापुर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता क्रमशः ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा राजकुमार सिंह ने किया, व संचालन क्रमशः जनार्दन सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख मातादीन निषाद ने किया !श्री खत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ,प्रत्येक कार्यकर्ता को निर्मल खत्री बनकर गांव के एक-एक व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करना होगा, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा एक तरफ भाजपा है जो नित्य नए झूठ एवं फरेब कर रही है ,दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का फैजाबाद लोकसभा के लिए विकास का लंबा इतिहास रहा है उन्होंने दावा किया फैजाबाद लोकसभा के नब्बे परसेंट विकास के कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं ,यह बातें जनता के बीच में सीना ठोक कर कांग्रेस कार्यकर्ता रख सकता है !इसके लिए उन्होंने स्वयं के द्वारा विकास कार्यों के तैयार किया रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने की बात कही! श्री खत्री ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान पर कोई समझौता कांग्रेश नहीं करेगी !कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और कहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में वह ताकत है की अपने मेहनत और जुझारू तेवर के बदौलत किसी भी चुनाव को जिता सकते हैं लोकसभा चुनाव उनके लिए परीक्षा है ! कांग्रेस प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों प्रदेश संगठन मंत्री इकबाल मुस्तफा ,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ,राम सजीवन दुबे, जहीर हसन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष महमूद अहदिलीप गौड.,अशोक सिंह, छवि राज यादव, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला, राम सजीवन दुबे, अब्दुल हकीम ,सत्रोहन सिंह ,सबीबुल हसन पप्पू, शाहिद सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद ,अनसूचित विभाग के रामकरण कोरी ,राम सागर रावत, सुरेश रावत, सेवादल के बसंत मिश्रा, सुमित सिंह, एनएसयूआई के अनूप मिश्रा रामतेज वर्मा छोटे लाल कनौजिया कपिल देव पाठक दीप नारायण शुक्ला पीसी राय आदि प्रमुख लोग रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia डाॅ. निर्मल खत्री
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …