-29 हजार के नोट बरामद
अयोध्या। पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार के एक गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से कुल पांच-पांच सौ के 58 नोट अर्थात 29 हजार रुपये बरामद किया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी और खुलासे में शामिल नगर कोतवाली और स्वाट की संयुक्त टीम को 20 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
गुरुवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि पुलिस को जाली नोट चलाये जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के मद्देनजर एसएसपी ने उनके निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मे टीम गठित की थी। नगर कोतवाली और क्राइम ब्रांच के स्वाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दूसरी पहर साढ़े 4 बजे सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास से सतेन्द्र सिंह उर्फ जिगर सिंह निवासी बभनियावां थाना रौनाही,सचिन सिंह निवासी खिरौनी थाना रौनाही और कसान निवासी दौलतपुर थाना पूराकलन्दर को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में पुलिस को तीनों के पास से पांच-पांच सौ के 38 नोट कुल 19 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में इन्होने बताया कि उनको जाली नोट सुल्तानपुर जनपद के थाना कुड़वार स्थित गाँव अजुही निवासी मोहम्मद स्वाले उर्फ नन्हे खां और लईक अहमद उपलब्ध करता है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर इन दोनों को पुलिस टीम ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पास गुरु गोविंद सिंह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने पांच-पांच सौ के 20 जाली नोट कुल 10 हजार के नोट की बरामदगी की है। प्रकरण में कोतवाली नगर में सभी के खिलाफ मु.अ.सं. 603/22 धारा 489बी/489सी/419/420 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा सभी का गुरुवार को चालान किया गया है।
उन्होंने बताया कि जाली नोट के कारोबार के इस मामले की सूचना एटीएस के साथ ख़ुफ़िया और सतर्कता एजेंसियों को दी गई है। एटीएस के अधिकारी ने छानबीन कर ब्यौरा एकत्र किया है। पकड़े गए सतेन्द्र सिंह के खिलाफ रौनाही, गोशाईगंज और मवई में एनडीपीएस , आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला व लूटपाट के छह,सचिन सिंह पर रौनाही थाने में लूटपाट, बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने और आयुध अधिनियम का पांच मुकदमा दर्ज मिला है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कराई जा रही है और इन सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाली नोट कारोबारी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में नगर कोतवाल निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह,स्वाट टीम प्रभारी मो. अरसद,कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, सिविल लाइन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्र,प्रभारी चौकी जेल अमित सिंह,मुख्य आरक्षी जितेन्द्र बहादुर सरोज व आरक्षी विश्वदीपक तिवारी,ज्ञान प्रकाश यादव, संदीप यादव,बृजेश कुमार तथा स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी अजय सिंह,आरक्षी प्रियेश,विनय शामिल रहे। एसएसपी ने टीम को 20 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।