-अंतरराज्यीय गैंग पेट्रोल पंप, सब्जीमंडी, शराब ठेके पर करता था धंधा
अयोध्या। नकली नोट का धंधा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 07 गुर्गे अयोध्या पुलिस ने दबोच कर बड़ा खुलासा किया है। मास्टरमाइंड समेत सभी से गहन पूछताछ चल रही है।158000 रुपये व एक कलर प्रिन्टर व स्कार्पियो वाहन भी बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने 25000 रुपये इनाम की घोषणा की है।
शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर एसएसपी ने जानकारी दी। बताया कि पुलिस टीम गिरोह पर कार्य कर रही थी। खास सूचना पर कैंट पुलिस ने बनवीरपुर के पास से सभी को गिरफ्तार किया। जिसमें मास्टरमाइंड अभिषेक पाण्डेय निवासी गोसाईगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, रजनीश तिवारी मकान नं.1989 निकट एमजी मोटर हिसार कैण्ट, अजीत सिंह यादव निवासी सातरोड कला मस्तनाथ कालोनी हिसार कैण्ट, फकिर निवासी वीपीओ सातरोड कला हिसार कैण्ट थाना सदर जनपद हिसार हरियाणा, अनिरुद्ध कुमार निवासी सिंगवन पुरुषोत्तम पट्टी भवानीगंज अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर, विशाल चौहान निवासी विजय गाव अम्बेडकरनगर और मो. सईद निवासी गोसाईगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या हैं। बकौल एसएसपी गैंग पूरे भारत में असली नोटों को प्रिन्टर से स्कैन कर उसका जाली नोट हुबहू तैयार करता है।
जो पेट्रोल पम्प, शराब के ठेके व सब्जी मण्डी आदि जगहों पर असली के रूप में चलाने तथा असली नोट लोगो से लेकर दूना करने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से 500 रुपये व 200 रुपये के कुल 158000 रुपये व एक कलर प्रिन्टर बरामद किया गया। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन व एसपी सिटी विजयपाल सिंह व सीओ सिटी पलाश बंसल के मार्गदर्शन में बड़ी सफलता मिली है। सभी पर कैंट थाने में विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कैंट एसएचओ अरुण प्रताप सिंह, एसआई रितेश पाण्डेय, शिवानन्द यादव, अशोक चौरसिया, कांस्टेबल विशाल सरोज, विजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार ,नवीन राय सौरभ सिंह (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।