-रौनाही थाना क्षेत्र का है मामला, उप निबंधक कार्यालय में हुई थी रजिस्ट्री
अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में एक जमीन के बैनामे के एवज में धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने फर्जी जमीन मालिक को गिरफ्तार किया है। लगभग दो माह पुराने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव निवासी महिला नीलू पत्नी सतीश कुमार ने रौनाही थाने में 7 लोगों को नामजद करते हुए जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए हड़प लेने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने आज मासूमगंज चौराहे के पास से 35 वर्षीय हंसराज उर्फ डब्लू निवासी कादीपुर मलिकपुर थाना पूराकलंदर को गिरफ्तार किया है। विवेचना में यह बात प्रकाश में आई थी कि इसी ने दीनानाथ पुत्र रामलोचन बनकर महिला और उसके परिवार को झांसा दिया तथा फर्जी पहचान पत्र और कागजात के आधार पर जमीन का बैनामा कर रकम हड़प लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का दर्ज मुकदमे में चालान किया है।
क्या थी वारदात
-कैंट थाना क्षेत्र के भीखनपुर की रहने वाली नीलू पत्नी सतीश कुमार ने राजा नामक शख्स के मदद से दीनानाथ पुत्र रामलोचन निवासी बल्लीपुर थाना पूरा कलंदर के नाम दर्ज एक जमीन का सौदा 12 लाख रुपए में किया था। कैंट थाना क्षेत्र के ताजपुर कोड़रा निवासी राजा ने पुलिस की गिरफ्त में आये हंसराज निवासी को कादीपुर मलिकपुर थाना पूराकलंदर को जमीन मालिक दीनानाथ के रूप में क्रेता के सामने प्रस्तुत किया था तथा विश्वास दिलाने के लिए हंसराज के फोटो युक्त दीनानाथ के नाम से आधार कार्ड और बैंक पासबुक भी दिखाई थी।
तहसील से जमीन की तहकीकात कराने के बाद क्रेता ने 30 मई को उप निबंधक कार्यालय सोहावल में उक्त जमीन का 12 लाख रुपए में लिखा पढ़ी कराई थी हालांकि बाद में पता चला कि जमीन का असली मालिक तो कोई और है। किसी ने फर्जी दीनानाथ बनकर जमीन का बैनामा कर दिया है। इसके बाद पीड़िता ने 10 जून को कथित दीनानाथ पुत्र रामलोचन निवासी बल्लीपुर पूराकलंदर,संजीव कुमार उर्फ संदीप निवासी बल्लीपुर पूराकलंदर, राजा निवासी ताजपुर कोड़रा थाना कैंट, जीत उर्फ जीतू निवासी हाजीपुर सिंहपुर थाना कैंट, आकाश निवासी मुमताज नगर थाना कैंट, अंकित तिवारी निवासी मुमताज नगर थाना कैंट और बाइनमें में गवाह लकी वर्मा निवासी गोपालपुर थाना कैंट के खिलाफ रौनाही पुलिस को तहरीर दी थी। रौनाही पुलिस ने 16 जून को इन सभी 7 लोगों को नामजद करते हुए धोखाधड़ी, कूट रचना और धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था।