– इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार कलां पूरे केशव तिवारी गांव में अशोक तिवारी के निवास स्थान से संचालित की जा रही थी
अयोध्या। पुलिस, प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बीएस-6 वाहनों में उपयोग होने वाले नकली यूरिया फ्लूइड (डीईएफ) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।यह फैक्ट्री इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार कलां पूरे केशव तिवारी गांव में अशोक तिवारी के निवास स्थान से संचालित की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक मौके पर नहीं मिले।जांच में सामने आया कि यह अवैध फैक्ट्री लगभग दो वर्षों से संचालित हो रही थी और इसकी भनक किसी को नहीं लगी। ज्ञात हो कि डीईएफ का प्रयोग बीएस-6 गाड़ियों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया जाता है, जिसमें 32.5 प्रतिशत यूरिया और 67.5 प्रतिशत डीआयनाइज्ड पानी होता है।
जानकार सूत्रों से पता चला है कि यह फैक्ट्री बस्ती जिले के एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी, दोनों पक्षों में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और फैक्ट्री बंद हो गई। हालांकि आपसी विवाद में फैक्ट्री के कुछ संयंत्र वहीं पड़े रहे, इसी बीच बस्ती के मुख्य फैक्ट्री मालिक ने प्रशासन के माध्यम से मौके पर छापेमारी करवा कर फैक्ट्री सील करवा दिया है।
बताया गया कि पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री को सील करते हुए वहां से बरामद कच्चा माल और उपकरण थाने भेज दिए हैं। इस कार्रवाई में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, थाना प्रभारी इनायतनगर रतन शर्मा, थाना प्रभारी कुमारगंज ओमप्रकाश तथा कृषि विभाग की टीम शामिल रही। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।