नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नकली सीमेण्ट की बोरी व सीमेण्ट बनाने के उपकरण बरामद

अयोध्या। जनपद में अल्ट्राटेक, एसीसी और बिड़ला उत्तम की नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी से नकली सीमेंट की 87 भरी हुई बोरियां बरामद की हैं। साथ ही कुछ खाली बोरियां व सीमेंट बनाने का उपकरण भी पुलिस के हाथ लगा है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार की रात स्थानीय पुलिस व अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा थाना अयोध्या क्षेत्र के ग्राम रामपुर हलवारा में नकली सीमेण्ट बनने की सूचना पर दबिश देकर नकली सीमेंट से भरी 87 बोरी सीमेंट बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को पकड़ा है, जिसकी पहचान शिव बहादुर यादव निवासी रामपुर हलवारा के रूप में हुई, जबकि चार आरोपी रात का फायदा उठाकर इधर, उधर भाग निकले, जिनमें प्रदीप पाण्डेय, कपिलदेव मिश्रा , रामरेन्द्र सिंह उर्फ मोनू व सुनील कुमार शामिल हैं।

आरोपी शिवबहादुर यादव ने बताया कि गोदाम की बिल्डिंग रामरेन्द्र सिंह उर्फ मोनू की है। प्रदीप, कपिलदेव, सुनील नकली सीमेंट बनाने का मेरे साथ काम करते हैं। यह कार्रवाई अल्ट्राटेक के उप प्रबंधक हरजीत सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई थी। पुलिस ने अल्ट्राटेक सीमेंट की 15 नकली भरी बोरियां व 22 खाली बोरियां, एसीसी सीमेंट की 26 नकली भरी हुई बोरिया व 502 खाली बोरियां, बिड़ला उत्तम सीमेंट की डैमेज सीमेंट से 46 भरी बोरियां, चार छलना, पांच कीप, दो स्टैंड, दो तसला व दो फावड़ा बरामद किया गया है। एसएसपी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम रतन कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी दर्शननगर लल्लन यादव, हे0का0 दिनेश यादव, हे0का0 शेषनाथ सिंह व स्वाट/सर्विलांस टीम के हे0का0 अजय सिंह, का0 प्रियेश, मुकेश, विनय राय, अंकित राय, अजीत गुप्ता व शिवम यादव शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya