कनोसा काॅन्वेण्ट गर्ल्स इण्टर काॅलेज में अण्डर-19 वअण्डर-14 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फैजाबाद। मण्डलीय विद्यालयी बालिका बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कनोसा काॅन्वेण्ट गर्ल्स इण्टर काॅलेज के खेल मैदान पर किया गया। मण्डलीय बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सिस्टर लिण्डा थाॅमस एवं जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव संजय शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मण्डलीय प्रतियोगिता में बाराबंकी और मेजबान फैज़ाबाद की बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया। अण्डर-19 वर्ग का पहला और फाइनल मैच बाराबंकी और विगत् 30 वर्षो की विजेता फैज़ाबाद की टीमों के मध्य खेला गया। फैज़ाबाद की बालिका टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर बाराबंकी की टीम को एक तरफा मुकाबले में 34-6 के अन्तर से हराकर अण्डर-19 वर्ग की मण्डलीय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फैज़ाबाद की ओर से कृतिका, ओजल, अलका, दुर्गा, ऐमन का खेल सराहनीय राह। बाराबंकी की ओर से गुलनाज और निशा ने अच्छा खेल दिखाया।
अण्डर-14 वर्ग का पहला और फाइनल मैच मेजबान फैज़ाबाद और बाराबंकी के मध्य खेला गया। फैज़ाबाद की टीम ने बारांबकी की टीम को 20-10 के अन्तर से हराकर अण्डर-14 वर्ग की मण्डलीय प्रतियोगिता जीत की। फैज़ाबाद की ओर से महक, राखी, निशा, मांसी, अंशिका और किन्जल ने अच्छा खेल दिखाया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बाॅस्केटबाल संघ के सचिव संजय शर्मा, नीता आवस्थी, शैव्या श्रीवास्तव, रमेन्द्र सिंह, रेखा शुक्ला, राजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेें। निर्णायकों की भूमिका में उपेन्द्र द्विवेदी, मान्वेंद सिंह और रोहित शामिल रहें।