20 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बढ़ाया सम्मान

अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के फैजाबाद पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में कशिश कौशल, अहमद रजा और तृप्ति सिंह ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वाणिज्य वर्ग में भी प्रशंसा केसरवानी ने 88% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहीं। 20 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का मान सम्मान बढ़ाया।