सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से एलएचवी कोच लगाये जाने को मिली मंजूरी
अयोध्या। फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी की गयी है। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने साधारण कोच की जगह एलएचवी कोच लगाये जाने को मंजूरी प्रदान की है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा पुराने व खराब कोच होने के विषय की चर्चा लगातार की जाती रही है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रामनगरी अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। अयोध्या आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है। विदेशी सैलानियों को जल्द एयरपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। फैजाबाद रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए भी कई कदम सरकार के द्वारा उठाये गये है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से उपजी वैश्विक आपदा को केन्द्र सरकार ने अवसर में बदलने का संकल्प लिया है। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लघु व कुटीर उद्योगो को संजीवनी प्रदान की गयी है। इसके लिए बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गयी है। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत प्रदेश सरकार उनके गांव में ही रोजगार प्रदान कर रही है। आत्मनिर्भरता के पथ पर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश इसमें अपना प्रमुख योगदान देगा।