-दुर्गा पूजा कमेटी व ताजियादार कमेटी के आपसी सहमति पर सभी जुलूस सकुशल संपन्न
अयोध्या। फैजाबाद शहर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल बना गया, दुर्गा पूजा कमेटी व ताजियादार कमेटी के आपसी सहमति पर सभी जुलूस सकुशल संपन्न हो गये।अय्यामे अजा के आखरी दिन का जुलूस अंजुमने असगरिया के तत्वाधान में छोटी दरगाह कोठापार्चा से निकलकर चौक पहुंचा जिसमे शहर की अंजुमन गुंचाए मजलूमिया, इमामिया जाफरिया, हुसैनीया, व अब्बासिया ने नौहखवानी की , जंजीर व छुरे का मातम अंजुमन गुंचाएं मजलूमिया ने किया,चौक से शहर की अंजुमन अपना जुलूस लेके हाय हुसैन अलविदा की सदा के साथ आगे बढ़ गईं फिर हसन रजा खान चौक से रायबरेली , सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर , जलाल पुर, बनारस, कानपुर की अंजुमनो ने नोहखवानी की ,
छोटी दरगाह में मजलिस को खिताब फरमाया नायब इमामे जुमा नदीम रज़ा ज़ैदी व वासिका अरबी कालेज के पास तकरीर इमामेजुमा अहमद अली आबिदी ने किया, इस मौके पर अन्त में ताजियादार कमेटी के उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जुलूस सकुशल निकलवाने की लिए असगरिया सहित सभी अंजुमनों व फैजाबाद शहर की आवाम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, आपने अपनी तहज़ीब और अनुशासन को बनाए रखा, अध्यक्ष हसन इकबाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन और दुर्गापूजा कमेटी का ताज़ीयादार कमेटी शुक्रिया अदा करती व भविष्य में भी इसी तरह आपसी सौहार्द के साथ काम होते रहेंगे ऐसी आशा करती है।।
जुलूस में शामिल अध्यक्ष हसन इकबाल, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, सचिव मोनू मिर्जा, कनविनर अशफ़ाक हुसैन जिया,पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबिदी, सचिव वसी हैदर गुडडू, जाकिर हुसैन पाशा, रिजवान हसनैन, पप्पू, शुजात हुसैन वसीम, वसीम हैदर जिग्गू,, वजीर हैदर, इब्ने हसन शमशी वसीम हैदर, इमरान हैदर रूफी, मुबाशिर हुसैन पप्पू,राजू, इत्यादि लोग मौजूद थे ।