फैजाबाद पुस्तक मेला : चित्रकला व लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्रों ने की सहभागिता


अयोध्या। रामनगरी के कोहिनूर पैलेस में चल रहे नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा षट् दिवस “फैजाबाद पुस्तक मेला” ज्ञान महाकुंभ के उद्घाटन संध्या पर कार्यक्रम संयोजिका नमिता मेहरोत्रा की देखरेख में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्रों ने सहभागिता की जिसमें तीन वर्गों में विभाजित कर प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5, द्वितीय वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 5 व तृतीय वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें एम आर जयपुरिया प्रथम स्थान व फैजाबाद पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहे,

मेला प्रभारी रीता खत्री ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों की कला प्रतिभा को उकेरने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, द्वितीय दिवस पर प्रथम बेला मैसानिक लाज अयोध्या के आयोजन में लघु नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शनबीम स्कूल, द्वितीय स्थान पर एस सी जे स्कूल व तृतीय स्थान पर जी जी आई सी रहे‌।

पुस्तक मेले का निरीक्षण करते हुए पुस्तक मेला सचिव डॉ निर्मल खत्री ने कहा अत्यंत ज्ञानोपार्जन संसाधनों सहित आनंदकारी रहती आयी है, ऊर्जा प्रबंधकों के मध्य अपरिमित ऊर्जा से स्पंदित यह षट् दिवसीय पुस्तक मेला छात्रों, अभिभावकों, गुरू जनों व साहित्य प्रेमियों के लिए हितकारी साबित हो रही है।

साहित्य मेले के द्वितीय दिवस पर साहित्य प्रेमियों के उमड़े जन सैलाब से पुस्तक मिले की शोभा में चार चांद लग रहा है, पुस्तकों के स्टाल पर निरंतर बढ़ती साहित्य प्रेमियों की भीड़ आज भी साहित्य में रुचि रखने वालों की उपस्थिति से मुदित है, षट् दिवसीय पुस्तक मेला में प्रतिदिन गृह जनपद के अतिरिक्त अंतर्जनपदीय क्षेत्र से भी सैकड़ो की संख्या में साहित्य प्रेमी इस पुस्तक मेले में पहुंचकर अपनी पसंदीदा विषयों से संबंधित पुस्तकों को देख परख व खरीद रहे हैं, साहित्य प्रेमियों का उत्साह व जोश पुस्तक मेले में देखते ही बन रहा है शुरुआती दो दिनों में लगातार साहित्य प्रेमियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से साहित्य मेले में चार चांद तो लग ही रहा है, आम जनमानस में भी यह आयोजन अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है।

इसे भी पढ़े  राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा बनी आकर्षण, एक साथ बैठ सकेंगे 20 हजार श्रद्धालु

“फैजाबाद पुस्तक मेला“ सचिव डॉ निर्मल खत्री के संरक्षण में मेला प्रभारी रीता खत्री व कोषाध्यक्ष राजकुमार पुस्तक महाकुंभ के यशोगान को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी पर प्रवाहित कर नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट में साहित्य सरिता में ज्ञान प्रवाहमान हो रहा है, दूरदराज़ क्षेत्र से आए साहित्य प्रेमियों ने कंठमुक्त से ऐसे व्यापक भव्य पुस्तक मेला आयोजन के लिए पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री की भूरी भूरी प्रशंसा की।

बीकापुर क्षेत्र के अस्करनपुर निवासी विनोद शुक्ला अजय तिवारी ने मेले में पहुंचकर पसंदीदा किताबों को खरीदा और कहा की आज के इस कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल आदि डिजिटल संसाधनों के होते हुए भी किताबों के प्रति पठन-पाठन में तनिक भी कमी नहीं आई है, यही कारण है कि साहित्य मेले में आने से हम जैसे हजारों लोग खुद को नहीं रोक सके और मेले में पहुंचकर अपने पसंद की किताबें को खरीदने पढ़ने और अन्य विषयों पर आधारित किताबों को जानने का अवसर मिल रहा है।

मेला प्रभारी रीता खत्री, राजकुमार खत्री, राजू बर्मन, राहुल खत्री, रीशान खत्री, रकेश केसरवानी, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सीताराम अग्रवाल, सजन अग्रवाल, निशीथ वर्मा, ज्ञान मोटवानी, मुकेश पटेल, कुश मेहरोत्रा सहित हजारों साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya