अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन की चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई फैजाबाद बार एसोसिएशन के रिटर्निंग ऑफिसर एवं निवर्तमान अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे और एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन श्रवण कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया चलती रहेगी। और आगामी 19 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 20 जुलाई को पर्चा वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और आगामी 28 जुलाई को मतदान प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगी। इसके बाद 29 जुलाई को परिणाम आने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए कालिका प्रसाद मिश्रा राघवेंद्र प्रताप सिंह अवधेश कुमार त्रिपाठी अशोक कुमार पांडे इंद्र प्रताप सिंह लल्ला समेत पांच लोगों ने नामांकन किया तो वही महामंत्री पद के लिए विपिन कुमार मिश्रा और सूर्य नारायण सिंह ने अपना पर्चा दाखिल कराया इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया जिनके नाम सुरेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र कुमार दुबे रामकुमार यादव देवकीनंदन त्रिपाठी है इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार मिश्रा और विकास श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल कराया संयुक्त मंत्री प्रथम के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है
संयुक्त मंत्री द्वितीय के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है और कार्यकारिणी ए बी और सी के लिए दो दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी निवर्तमान अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे के समक्ष दाखिल कराने के बाद पूरे दमखम से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है शुक्रवार को पूरे दिन कचहरी परिसर में विभिन्न पदों पर लड़ रहे प्रत्याशी अपने साथी अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करते नजर आए।