बारिश में भी नहीं थमी आस्था, 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरी की चौदह कोसी परिक्रमा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– मानवता का उदाहरण बने एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, बुजुर्ग महिला को कराया पार

अयोध्या।अयोध्या में भारी बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने राम का नाम लेते हुए 14 कोसी परिक्रमा को पूरा किया। बारिश के दौरान भक्तों का यही कहना था कि प्रभु राम परीक्षा ले रहे हैं। इसमें सभी भक्त शत प्रतिशत पास हो गए। तकरीबन 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के परिक्रमा करने का अनुमान लगाया गया है। परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी मार्गों पर दिन भर भ्रमण करते दिखे।

अयोध्या में परिक्रमा शुरू करने का मुहूर्त गुरुवार की भोर में चार बजकर 40 मिनट पर था, लेकिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले ही परिक्रमा शुरू कर दी थी। रात भर चौदह कोसी मार्ग पर मेले जैसा माहौल रहा। 42 किलोमीटर की परिधि में जुड़वा शहर मानव श्रृंखला से घिरा रहा।धार्मिक मान्यता है कि 14 कोसी परिक्रमा को पूरा करने पर सात जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है।अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक परिक्रमा का आयोजन आज भी अपनी परंपरा के मुताबिक होता है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए परिक्रमा पथ पर बालू बिछाया गया था, ताकि नंगे पांव चलने वाले परिक्रमार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जगह-जगह पर खोया-पाया कैम्प लगाए गए हैं। परिक्रमा पूरी होने के साथ आस्था का समुद्र सरयू तट से प्रमुख मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ने लगा। वहीं परिक्रमा पूरी होते ही परिक्रमार्थियों की भीड़ पुण्य सलिला सरयू में डुबकी लगा स्नान-दान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जुट गई। प्रसिद्ध नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन के साथ राम मंदिर में दर्शन पूजन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मार्गों पर भ्रमण करते दिखे।

इसे भी पढ़े  छाती की किसी भी समस्या को न करें अनदेखा : डॉ. फाराह अरशद

जगह जगह लगाए गए थे भंडारे

परिक्रमा पथ पर जगह जगह भंडारे लगाए गए थे। समाजसेवी संगठनों व निजी संस्थाओं की तरफ से स्टाल भंडारे के स्टाल लगाए गए थे। पूरी सब्जी चावल व बुंदिया का वितरण भी किया गया। कई जगहों पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल भी बने थे, जहां पहुंच लोगों ने आराम भी किया। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य शिविरों का भी लाभ उठाया। वहीं परिक्रमा मार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अयोध्या की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था की गई थी। कर्मचारियों की अतिरिक्त टीमों को चौबीसों घंटे तैनात रखा गया हैं। लगातार चल रहे सफाई अभियान के चलते श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में परिक्रमा करने का अवसर मिला।

मंडल से ही नहीं बल्कि दूर दूर से पहुंचे थे राम भक्त

14 कोसी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। अयोध्या मंडल से ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी श्रद्धालु अयोध्या में परिक्रमा करने पहुंचे थे। सीतापुर से आई लक्ष्मी ने बताया कि वह हर साल परिक्रमा के लिए आती हैं। अब तो रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। भव्य दर्शन का सौभाग्य मिल जाता है। प्रयागराज के स्वप्निल अपनी पत्नी के साथ आए थे। दोनों ने साथ में परिक्रमा की।मण्डल के जिलों के अलावा बहराइच, सीतापुर, कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोंडा, प्रयागराज समेत अन्य जिलों के अलावा नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।

मानवता का उदाहरण बने एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी

चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या में सेवा और संवेदना का सुंदर दृश्य देखने को मिला। परिक्रमा में शामिल एक बुजुर्ग महिला जब भीड़ और थकान से आगे बढ़ने में असमर्थ हुईं, तो अयोध्या एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने स्वयं पहल कर उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कुछ दूरी तक मार्ग पार कराया। श्रद्धालुओं ने इस संवेदनशील पहल को पुलिस की मानवता और सेवा भावना का प्रतीक बताया। भीड़ के बीच यह दृश्य सभी को भावुक कर गया। एसपी ग्रामीण ने कहा हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सुविधा हमारी जिम्मेदारी है। वृद्धजन और महिलाएं इस यात्रा की आत्मा हैं, उनकी सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।

इसे भी पढ़े  अग्रणी जिला प्रबंधक अंबेडकरनगर को कारण बताओं नोटिस

युवाओं ने पांच घंटे में ही पूरी की परिक्रमा

परिक्रमा का उत्साह युवाओं में देखा गया। टोलियों में पहुंचे युवाओं में सबसे पहले परिक्रमा कर लेने की होड दिखी। रुदौली से आए अर्जुन, अनिल व अजय ने साथ में परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने पांच घंटे में ही परिक्रमा पूरी कर की। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी परिक्रमा करते देखी गईं।

अब पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा।श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बारिश के बावजूद परिक्रमार्थियों के पांव रुके नहीं। प्रशासन की तरफ से परिक्रमार्थियों के लिए सभी प्रबंध किए गए थे। अब पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल पूरा कराने की तैयारी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya