-अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित मनोनयन पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में शनिवार को सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित मनोनयन पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि अधिवक्ता सभा लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार व शासन में बैठे लोगों पर लोकतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्पक्षता शब्द का अर्थ ही नहीं जानती है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने भरोसा जताया कि अधिवक्ता सभा संगठन को और मजबूत करेगी तथा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाएगी। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने को अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष रामकरन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,जितेंद्र सिंह,राम अचल यादव बलराम मौर्य,जय सिंह यादव,सरोज यादव, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम में रोली यादव , पूर्व मंत्री अमृत राजपाल, शिवकुमार यादव,नन्हकन यादव,धर्मवीर वर्मा, इंद्रपाल यादव,सियाराम यादव,संदीप यादव सनी,शिवकुमार पाल,जगन्नाथ पाल,सुरेंद्र यादव,राकेश चैरसिया,विद्या भूषण पासी,पवन यादव,सीताराम यादव,कपिनजल निषाद के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता पदाधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।