अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा है कि सरकार ने जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं को देखते हुए उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया है उसी तर्ज पर मीडिया कर्मियों को भी तमाम सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से करोना का खतरा बढ़ रहा है ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों के लिए काम करने वाले पत्रकारों व मीडिया पर्सन का सरकार को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा की मीडिया कर्मियों के लिए ना सिर्फ ऐसी बीमा योजनाओं को शुरू करना चाहिए जिससे उनकी रक्षा हो सके बल्कि किसी भी विपरीत स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक लाभ भी मिले। श्री पांडे ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने करोना वायरस के बाद उपजे हालात को देखते हुए लोगों की मदद का जो बीड़ा उठाया है वह अब तक बरकरार है ।उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहरी व ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों को न सिर्फ अनाज व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं बल्कि उन्हें करोना के खतरों से आगाह करते हुए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं ।श्री पांडे ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों को यह चाहिए कि वे गरीबों की सुविधाओं का विशेष ध्यान देते हुए उन्हें हर सुविधाएं मुहैया कराएं साथ ही प्रशासनिक अफसरों को भी चाहिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दें ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों को खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के छोटे भाई पंकज पांडे ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों को खाद्यान्न व अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है ,श्री पांडे ने अब तक सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को खाद्यान्न व सैनिटाइजर समेत अन्य सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई है। श्री यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में गरीबों की मदद के लिए जुटे हुए हैं।
4