Breaking News

राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के खिले चेहरे

-दीक्षांत समारोह में 72 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी


अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के हाथों स्वर्णपदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में 102 छात्र-छात्राओं को कुल 116 स्वर्णपदक प्रदान किए गए। जिसमें 33 कुलपति स्वर्णपदक, 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक एवं 17 दानस्वरूप स्वर्णपदक में से 14 छात्र-छात्राएं ऐसे है जिन्हें कुलपति व कुलाधिपति स्वर्णपदक भी प्रदान किए गए। इस समारोह में 65 स्वर्णपदक छात्राओं को मिला जिनका प्रतिशत 64 रहा। वही 37 स्वर्णपदक छात्रों को मिला, इनका प्रतिशत 36 रहा है।

दीक्षांत समारोह में कुल 33 कुलपति स्वर्णपदक पाने वालों में श्रद्धा यादव को बी०ए०, आर्यन प्रताप सिंह को बी०एस० सी०, वैभव पाण्डेय को बी0कॉम०, श्रिया श्रीवास्तव को बी०टेक० (ब्रान्च-आई०टी०) आवासीय परिसर, अर्पिता सिंह को बी०टेक० (ब्रान्च-एम०ई०) आवासीय परिसर, तनीषा जैन को बी०टेक० (ब्रान्च-सी०एस०) आवासीय परिसर, आयुष अग्रवाल को बी०टेक० (ब्रान्च-ई०सी०) आवासीय परिसर, आस्था त्रिपाठी को बी0टेक० (ब्रान्च-सिविल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, आयुषी को बी०टेक० (ब्रान्च इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, अमृता यादव को बी०वोक0-टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (आवासीय परिसर), परिनीता राय को बी०वोक० जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), यशस्वी श्रीवास्तव को बी0एस0डब्ल्यू० (आवासीय परिसर), अंशिका शुक्ला को बी०वोक0- फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी (आवासीय परिसर), नीलेश पाण्डेय को बी०एड०, कृष्ण प्रताप को एल०एल०बी० (त्रिवर्षीय), शिवांगी सिंह को एल०एल०बी० (पंचवर्षीय) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

वहीं अनिमेष राय को एल०एल०बी० (त्रिवर्षीय), श्रद्धा निगम को एल०एल०बी० (पंचवर्षीय), मयंक सिंह को बी०पी०एड०, अंजलि बिष्ट को एम०बी०बी०एस०, संदीप कुमार पॉल को बी०डी०एस०, इमराना बानो को बी०एस-सी० (नर्सिंग), प्रियंका यादव को बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी की, भानुप्रताप भारती को बी०एस-सी० (आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी), आफिया परवेज खान को बी०एस-सी० (मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निक्स), पारूल मिश्रा को बी०एस-सी० (आप्टोमेट्री), उत्कर्ष सिंह को बी०एस-सी० कृषि, सत्येंन्द्र वर्मा को बी०एस-सी० कृषि, प्रतीक्षा सिंह को बी०पी०एड०, निखिल पाण्डेय को बी०पी०ई०एस०, विमल सिंह को बैचलर आफ फाइन आर्ट (आवासीय परिसर), मनीषा यादव को बी०एस-सी० एविएशन, शिवांगी श्रीवास्तव को बी०पी०ए० (आवासीय परिसर) परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

वही दूसरी ओर 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को मिला जिनमें मानसी सिंह को एम०ए० हिन्दी, गौसिया नसीम को एम०ए० अंग्रेजी, शालू वर्मा को एम०ए० संस्कृत, हफसा खातून को एम०ए० उर्दू, चारू द्विवेदी को एम०ए० समाज शास्त्र, उज्ज्वल को एम०ए० राजनीति शास्त्र, आशुतोष मिश्रा को एम०ए० प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, अनामिका राय को एम०ए० शिक्षाशास्त्र, तूलिका त्रिपाठी को एम०ए० मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास, चन्द्र सेन यादव को एम०ए० अर्थशास्त्र, अभिषेक सिंह को एम०ए० भूगोल, गार्गी यादव को एम०ए० रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, अनन्या शुक्ला को एम०ए० मनोविज्ञान, बविता को एम०ए० गृह विज्ञान, मुस्कान यादव को एम०ए० चित्रकला, सर्वेश कुमार सिंह को एम०एस-सी० भौतिक विज्ञान, दिव्या यादव को एम०एस-सी० वनस्पति विज्ञान, हर्षिता चैरसिया को एम०एस-सी० प्राणि विज्ञान, हसरत जहाँ को एम0एस-सी० (गणित), हिमाँशु प्रताप सिंह को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, मुहम्मद एजाजुद्दीन बागबान को एम० कॉम०, ऋषभ श्रीवास्तव को एम०एड०, अनुज पाल को एम०पी०एड०, प्रणव त्रिपाठी को एम०पी०एड०, जोया हसन को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), दीपांशु दूबे को एम०बी०ए० ब्रान्च-एग्री० बिजनेस (आवासीय परिसर), निकिता सिंह को एम०बी०ए० ब्रान्च-फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल (आवासीय परिसर), तन्वी पाण्डेय को एम०बी०ए० ब्रान्च-हॉस्पिटैलटि मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), ऋषि श्रीवास्तव को एम०सी०ए० (आवासीय परिसर), सुकृति पाठक को एम०एस-सी० जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), सौम्या दुबे को एम0एस-सी० जैवरसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), सूरज तिवारी को एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), उन्नति मिश्रा को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

वहीं शिवानी राय को एम०ए० इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), अस्मा तारिक को एम०एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान, शिवांगी पाण्डेय को एम०एस-सी० पर्यावरण विज्ञान, शिवांशी गुप्ता को एम0एस-सी० भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) (आवासीय परिसर), सुमेधा पाण्डेय को एम०एस-सी० इलेक्ट्रॉनिक्स (आवासीय परिसर), अंकुर वर्मा को एम०पी०एच० (आवासीय परिसर), अंकिता को एम०टी०ए० (आवासीय परिसर), कविता को एम०ए० हिन्दी लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर (आवासीय परिसर), काजल पाण्डेय को एम०ए० एप्लाइड साइकोलॉजी (आवासीय परिसर), अनामिका सिंह को एम०ए० अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (आवासीय परिसर), अंकिता पाठक को एम०एस-सी० गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रीशन), आयुषी प्रियदर्शिनी को एम0एस-सी० गृह विज्ञान (चाइल्ड डेवलपमेंट), निधि सिंह को एम०एस-सी०- कृषि (हार्टिकल्चर), शिखा वर्मा को एम०एस-सी०-कृषि (सॉयल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर कमेस्ट्री), स्नेहम पाण्डेय को एम०एस-सी०- कृषि (एग्रोनॉमी), कृष्णानंद मौर्य को एम०एस-सी० एजी० (एनिमल हसबार्ड्री एण्ड डैयरिंग), निधि कुमारी को एम०एस-सी० एजी० (जेनेटिक्स एण्ण्ड प्लांट ब्रिडिंग), सपना को वर्ष-2023, एम०एस-सी० एजी० (एंटोमालॉजी), दीपांशु को एम०ए० जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), अलीशा इद्रीशी को एम०ए० दर्शन एवं धर्म (आवासीय परिसर), आकांक्षा मिश्रा को एम०ए० मानव चेतना योग विज्ञान एवं चिकित्सा (आवासीय परिसर), शोभित मिश्रा को एम0एस-सी० कम्प्यूटर विज्ञान (आवासीय परिसर), उत्कर्ष सिंह को एल०एल०एम० (आवासीय परिसर), प्रज्ञा तिवारी को एम०एस०डब्ल्यू०, बिपेन्द्र कुमार पाण्डेय को एम०ए० गवर्नेन्स इन पब्लिक पालिसी (आवासीय परिसर), अजीत कुमार को वर्ष 2024 अनुक्रमांक 222201 एम०टेक० इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), विपुल कुमार को एम०टेक० मैकेनिकल इंजीनिरिंग, (आवासीय परिसर), शिमाली पाण्डेय को एम०एस-सी० जियोलोजी (आवासीय परिसर), दिव्या सिंह को एम०पी०ए० (आवासीय परिसर), आशीष कुमार जादिया को एम०एफ०ए०-पेंटिंग (आवासीय परिसर), अंकिता मिश्रा को एम०एस० डब्ल्यू० अक्षिता शुक्ला को एम०पी०ए० (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

वही दानस्वरूप स्वर्णपदक के लिए 17 पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए रणंजय स्वर्ण पदक मानसी सिंह को एम०ए० हिन्दी, रणवीर स्वर्ण पदक शालू वर्मा को एम०ए० संस्कृत, साहित्य महारथी डा० रमा शंकर तिवारी स्वर्ण पदक गौसिया नसीम को एम०ए० अंग्रेजी, गणेश दत्त शुक्ला स्वर्ण पदक आशुतोष मिश्रा को एम०ए० प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, डा० डी०एस० भाकुनी स्वर्ण पदक हिमाँशु प्रताप सिंह को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक श्रद्धा यादव को बी०ए०, राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक आर्यन प्रताप सिंह को बी०एस० सी०, सर पदमपत सिंहानिया स्वर्ण पदक वैभव पाण्डेय को बी0कॉम०, रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक श्रद्धा वर्मा को बी०एस० सी० प्राणि विज्ञान, स्व० एस० पी० तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक चन्द्र सेन यादव को एम०ए० अर्थशास्त्र, गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक जोया हसन को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), डा० विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक शिवानी राय को एम०ए० इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), ई० एस० चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक सूरज तिवारी को एम0एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), स्व० राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक उन्नति मिश्रा को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), स्व० राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक पीयूष तिवारी को एम०बी०ए० मार्केटिंग आवासीय परिसर, स्व० डॉ० प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक उज्ज्वल को एम०ए० राजनीति शास्त्र, स्व० विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक कौशिकी पाण्डे को स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

 

 

Leave your vote

इसे भी पढ़े  ..अब 9 मिनट में देखिए श्रीराम के 14 वर्षों के संघर्षों की गाथा

About Next Khabar Team

Check Also

सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल

-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.