-दलालों ने ब्लड बैंक से पीड़ित को सात हजार रुपये में एक यूनिट दुर्लभ ब्लड दिला दिया
अयोध्या। जिला अस्पताल में खून के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। दलालों ने ब्लड बैंक से पीड़ित को सात हजार रुपये में एक यूनिट दुर्लभ ब्लड दिला दिया। मामले की जानकारी हुई तो सीएमओ ने रेड मार दी और अस्पताल की फुटेज खंगलवाई। इसके बाद एक संदिग्ध की तस्वीर जारी कराई है। सीएमओ डॉ.सुशील कुमार बनियान अपनी पूरी टीम के साथ महिला अस्पताल पहुंच गए। यहां तृतीय तल पर भर्ती एक महिला रीना के देवर अरविंद बरौली, मवई से बातचीत की।
अरविंद ने बताया कि रविवार को उसकी भाभी को ए प्लस ब्लड ग्रुप के खून की जरूरत थी। उसने ब्लड बैंक से संपर्क साधा तो नहीं नहीं मिल पाया। इसके बाद वह रविवार की दोपहर निराश होकर लौट ही रहा था कि पुराने सीएमओ ऑफिस के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठे दो शख्स ने उसे रोक लिया। अरविंद को आश्वासन दिया कि वे उन्हें खून दिला देंगे, लेकिन इसके बदले सात हजार रुपये देने होंगे।
उसने पैसे दिए और आधे घंटे में ही ब्लड की एक यूनिट का इंतजाम हो गया। तीमारदार अरविंद ने सीएमओ से इसकी शिकायत की थी। सूचना मिलने के बाद वह महिला अस्पताल से सीधे ब्लड बैंक पहुंच गए। यहां इंचार्ज की भूमिका निभा रहे डॉ. फुजैल अंसारी और अस्थि रोग विशेषज्ञ अंदर के कक्ष में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। सीएमओ को देखकर सब हड़बड़ा गए।
इसके बाद उन्होंने चिकित्सकों से पूछताछ भी की। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि सीएमओ के सामने ही ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. फुजैल अंसारी को बुलाया गया था। उन्होंने रिकार्ड भी देखे हैं। अस्पताल में इस तरह का गोरखधंधा चलना गंभीर विषय है। मामले की जांच कराई जाएगी।