Breaking News

भाजपा सरकार में गरीब मजदूर का हो रहा शोषण : रमेश चन्द्र पाल

खेत मजदूर यूनियन का हुअर कैडर कन्वेंशन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का कैडर कन्वेंशन जनमोर्चा सभागार में कामरेड बीपत राम चौहान की अध्यक्षता तथा कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी के संचालन में संपन्न हुई। खेत मजदूर यूनियन 8 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय आवाहन पर मार्च व श्रम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेगा। उक्त बातें राज्य केंद्र से आए हुए पर्यवेक्षक प्रांतीय सचिव कामरेड रमेश चंद्र पाल ने कही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गरीब मजदूर जनता भाजपा की सरकार में पूर तरह शोषण के शिकार हैं। कन्वेंशन इस बात की गारंटी करता है कि मजदूरों गरीबों को उनके मौलिक व मूलभूत आवश्यकता जैसे जमीन आवास रोजगार व शिक्षा के सवाल पर यह संगठन सदा संघर्ष करेगा जब तक कि उनके सवालों का हल नहीं निकल जाता है। सरकार की सारी योजनाएं विफल है आज तक योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है अफसर तानाशाही पर उतारू हो गए हैं किसी भी तरह से मजदूरों का शोषण हो अफसर इसी में लिप्त हैं ।श्रम कार्यालय में सही व सुचारू रूप से श्रमिकों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। खास करके फैजाबाद में स्वयं डीएलसी द्वारा मजदूरों को उनके योजनाओं का लाभ न मिल पाए इसलिए तमाम कार्यों में अड़ंगा लगाया जाने का कार्य किया जाता है जब संगठन इस बात पर विरोध करता है तो संगठन और कार्यकर्ता मजदूरों को धमकियां दी जाती है जिसे या संगठन गंभीरता से लिया है। उन्होंने संगठन के आंदोलनों एवं इतिहास पर भी विस्तृत चर्चा किया एवं कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन को धार देने का गुण ही बताया तथा उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों के सवालों का हल नहीं होगा यह संगठन आंदोलनरत रहेगा। इसी क्रम में कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि गरीबों मजदूरों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी इनके सवालों के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसके विरोध में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सरकार का काम है कि मजदूरों को सस्ती चिकित्सा शिक्षा उनके रहने के लिए जमीन आवास मुहैया कराने का काम है वह सरकार अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रही है। भाकपा जिला मंत्री कामरेड राम तीरथ पाठक ने कहा कि मजदूरों का हीरावल दस्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी है खेत मजदूर यूनियन द्वारा दिए जाने आंदोलन का संरक्षण करते हुए भरपूर सहयोग करेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि आने वाले आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। कम्युनिस्ट नेता कामरेड सूर्यकांत पांडे ने कहा कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ यदि कोई लड़ सकता है तो लाल झंडा के सिपाही ही लड़ सकते हैं आज हमें जरूरत है हम सड़क पर उतर कर अपने हक की लड़ाई को तेज करें और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके लड़ाई आर-पार की लड़ाई जाएगी निर्णय चाहे जो हो । कन्वेंशन को भाकपा नेता एस एन बागी , राम जी राम यादव, आफताब रिजवी, खेत मजदूर के नेता कामरेड राज कपूर, जयराम वर्मा, जंग बहादुर वर्मा,सहोदरा चौहान ने भी संबोधित किया कन्वेंशन में सिद्धनाथ गोली राम बजरंगी राम संवारे रामानुज मोहनलाल राजबली रामकरण सुखराज जी लक्ष्मी ना पिंकी सियापति श्री चंद दीपा राधा देवी शारदा देवी रूपा देवी शीला दयावती रामादेवी रमता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  प्रविंद जगन्नाथ को मॉरीशस का पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए अनुष्ठान

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.