-7 दिसंबर तक चलेगा फाइलेरिया का एमडीए राउंड
अयोध्या। सुनो रे भैया, सुनो रे बहना, सुनो रे दादा, सुनो रे अम्मा… बात पते की आज तुम्हें बताने आया हूं…हो जाओ सावधान तुम्हें जगाने आया हूं..हाइड्रोसील और हाथी पांव फाइलेरिया की निशानी है३कर देता है जीवन मुश्किल यही इसकी कहानी है… कुछ ऐसे संदेश के साथ गुरुवार को अयोध्या जनपद में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित हुए।
फाइलेरिया बीमारी को नियंत्रित करने के लिए 22 नवंबर से 7 दिसंबर तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के पहले नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग फाइलेरिया की दवा खाएं और बीमारी से दूर रहें। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से होने वाला यह नुक्कड़ नाटक जनपद के कई इलाकों में आयोजित होगा। संस्था के अनुसार जनपद में जिंगल जिंगल बेल एकेडमी, जिंगल बेल स्कूल और यश विद्या मंदिर स्कूल पूरा बाजार नुक्कड़ नाटक आयोजन हुआ। सभी कलाकार आकार फाउंडेशन के थे। इस दौरान कलाकारों ने अपने डाईलॉग्स के जरिए बीमारी की गंभीरता समझाई। साथ ही एमडीए राउंड के दौरान मुफ़्त मिलने दवा खाने की अपील की। अभय शुक्ला डॉक्टर के किरदार में, शास्वत शुक्ला सुखदेव चाचा के किरदार और ललिता कुमारी आशा दीदी के किरदार गजब का अभिनय किया। वहीं मोहित कश्यप गोपाल दादा के किरदार में और अभय सिंह रामधनी किरदार में काफी आकर्षक मंचन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि यदि किसी को इस बीमार के लक्षण नजर आते हैं तो घबराएं नहीं। दवाओं का सेवन जरूर करें यदि कोई परेशानी होती है तो टीम के सदस्यों से संपर्क मिले। विभाग स्तर पर मरीज का पूरा उपचार मुफ्त होता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी प्रयोग करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। दवा खाली पेट नहीं लें । जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान ने बताया कि यदि किसी को इस बीमार के लक्षण नजर आते हैं तो घबराएं नहीं। दवाओं का सेवन जरूर करें यदि कोई परेशानी होती है तो टीम के सदस्यों से संपर्क मिले। विभाग स्तर पर मरीज का पूरा उपचार मुफ्त होता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी प्रयोग करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। दवा खाली पेट नहीं लें।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान , सीफार से स्टेट प्रोग्राम मैंनेजर डॉ. सतीश कुमार पाण्डेय , पाथ संस्था के रीजनल नोडल अली आतिफ सिद्दीकी , जिंगल बेल अकेडमी की प्रधानाचार्या रश्मि भाटिया , जिंगल बेल स्कूल की प्रधानाचार्या बीना अग्रवाल यश विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता झुंनझुंनवाला ,पीसीआई के मंडलीय समन्वयक विकास दीवेदी , जिला कोऑर्डिनेटर पुनीत तिवारी व् तीनो स्कूल के स्टाफ व कर्मचारी मौके पर उपास्थित रहे , अन्य कर्मचारी आकार फाउंडेशन के कलाकारो के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया ।