‘आर-कम्प्यूटिंग फॉर लर्निंग एंड इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन’ कार्यशाला का दूसरा दिन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग तथा इंटरनेशनल एकेडमी फिजिकल साइंसेज अयोध्या चैप्टर, उत्तर प्र्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में “आर-कम्प्यूटिंग फॉर लर्निंग एंड इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन“ विषय पर कार्यशाला के दूसरे दिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के रिसोर्स पर्सन प्रो0 विजय कुमार ने स्टैटिसटिक्स कम्प्यूटिंग को परिभाषित करते हुए बताया कि आर-साफ्टवेयर में हर विधा के विशेषज्ञ कार्य करते है। आधुनिक डेटा एनालिसिस के लिए हर विद्यार्थी को डेटा के प्रकार को जानना आवश्यक है। इस पर इन्होंने विशद् एवं गहन चर्चा की। कार्यशाला के संयोजक प्रो0 एस0एस0 मिश्र ने प्रतिभागियों को बताया कि आर-साफ्टवेयर के माध्यम से सांख्यिकी एवं वैज्ञानिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैै। इससे न केवल सामान्य डाटा बल्कि मॉडलिंग आधारित डाटा का विश्लेषण किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर संपूर्ण रूप से डेटा विश्लेषण का समाधान करने में सक्षम है।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को कोरिलेशन, स्टैन्टर्ड डीवियेशन, डेरिवेशन्स, इंन्ट्रीग्रेशन एवं फंक्शन्स की परिभाषा बनाने के आर-की कोडिंग का प्रयोग इत्यादि स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। प्रतिभागियों द्वारा कम्प्यूटर पर एक-एक उदारण संचालित कराया गया और स्वयं प्रतिभागियों द्वारा प्रायोगिक कार्य किया गया। त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के प्रो0 बाबूशाह ने कार्यशाला के संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला के सचिव डाॅ0 अभिषेक सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली कार्यशाला में देश एवं प्रदेश से लगभग सौ अधिक प्रतिभागी भतिभाग कर रहे है। इस कार्यशाला को लेकर काफी उत्साह दिखा। इस अवसर पर प्रो0 लाल साहब सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0एस0के0 रायजादा, डॉ श्याम किशोर, संदीप रावत, वीर बहादुर सिंह, अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, डॉ0 गायत्री वर्मा, सहित प्रतिभागी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही।