कांग्रेस ब्लाक सम्मेलनों का शुरू हुआ सिलसिला
फैजाबाद। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार के शासनकाल में मंहगाई डायन विकराल रूप ले चुकी है जिससे आम जनता परेशान और बेहाल है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के सभी ब्लाकों में कार्यकर्ता सम्मेलनों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। अमानीगंज ब्लाक का सम्मेलन हो चुका है तथा 11 जून को हैरिग्टनगंज ब्लाक सम्मेलन होगा। यह जानकारी कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा व प्रवक्ता शीतला पाठक ने संयुक्त रूप से दिया।
नेताद्धय ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पश्चात सत्तासीन मोदी सरकार तथा 2017 के विधानसभा चुनाव के पश्चात सत्तासीन योगी सरकार की नीतियों के कारण देश व प्रदेश में आम जनता भय भूख भ्रष्टाचार एवं देश व प्रदेश का छात्र नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और इसके निदान को लेकर जो राजनीतिक दल का संगठन आवाज उठाने आगे आते हैं उस पर भाजपा सरकारें दमनात्मक तरीके से उसे दबाने की साजिश कर रहे हैं यह भाजपा सरकार की हिटलरशाही मानसिकता उजागर करती है उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व जिला उपाध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सामने विदेशों में जमा कालेधन व देश के प्रत्येक नागरिकों के खाते में 15- 15 लाख देने का जो वादा किया वह आज तक जनता के लिए एक सपना है उन्होंने देश के 2 लाख छात्रों को प्रतिवर्ष नौकरी देने के नाम पर देश के नौजवानों को पकौड़ा बेचने की नसीहत भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के पश्चात आज देश में 23000 किसानों द्वारा आत्महत्या किया जा चुका है सरकारी नौकरी छात्र नौजवानों के लिए एक सपने जैसा हो गया है अगर कोई परीक्षा हुई भी तो उसका पर्चा लीक हो गया कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर के लीक होने का उदाहरण दिया वर्तमान भाजपा सरकार में कितने बैंक घोटाले हो रहे घोटालेबाजों को देश से बाहर भेजने में भाजपा के कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं भाजपा सरकार देश की रक्षा तंत्र में घोटालों की नई इबारत लिखने का काम किया है कांग्रेस शासनकाल में जो लड़ाकू विमान राफेल 562 करोड़ का खरीदा गया वहीं बीमार भाजपा सरकार ने 1574 में खरीद का खुलेआम देश के भ्रष्टाचार का नंगा नाच जनता के सामने दिखाने का काम किया कांग्रेस का मानना है देश में महंगाई डायन के तरीके से विकराल रुप ले चुकी है उस पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद उसका फायदा जनता तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है कांग्रेस पार्टी प्रेस के सामने यह बात स्पष्ट कर देना चाहती है कि भाजपा सरकार देश के कारपोरेट घरानों के प्रमुख छह सात लोगों को फायदा पहुंचाने की नियत से काम करते हुए देश की गरीब जनता को गरीबी और भुखमरी की मार झेलने पर मजबूर एवं विवश कर दिया है उपर्युक्त बातों से जनमानस को अवगत कराने के लिए माननीय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर जी द्वारा ब्लॉक सम्मेलन के माध्यम से भाजपा की कलाई खोलने का बीड़ा ब्लॉक के अध्यक्षों के जिम्मे सौंपा है इसी क्रम में 9 जून को अमानीगंज 11 जून को हरणटीगं गंज ब्लाक 12 जून मिल्कीपुर 13 जून मसौदा 14 जून माया ब्लॉक 15 जून 4 जून 20 जून बीकापुर 21 जून मई 22 जून रुदौली 23 जून सोहावल 24 जून पूरा बाजार ब्लाक पर कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागरुक कर भाजपा सरकार की जनविरोधी मुहिम के खिलाफ कांग्रेस जनों को विचारों से मजबूत किया जाएगा इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील पाठक एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष मंसाराम यादव युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष करण त्रिपाठी सेवादल के संजय वर्मा मौजूद थे।