आरटीओ ने बस आपरेटरों व वाहन चालकों के साथ की बैठक, ’वाहनों पर मानक अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप लगाने व यातायात नियमो के पालन हेतु किया जागरूक
अयोध्या। परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह ने शनिवार को बस ऑपरेटरों एवं वाहन चालकों के साथ संभागीय परिवहन कार्यालय में बैठक की गयी।
आरटीओ द्वारा शीत ऋतु में बरती जा रही सावधानियों के संबंध में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि अपने वाहन को संचालित करने से पूर्व वाहन के ब्रेक, क्लच, हेडलाइट, वाइपर आदि जाँच ले कि ये सही प्रकार से काम कर रहें है अथवा नहीं तथा किसी भी दशा में अनफिट वाहनों का संचालन न करें। इसके अतिरिक्त आरटीओ द्वारा शीत ऋतु में बरती जाने सावधानियों के संबंध में जागरूक करते हुए् निर्देश दिये गये कि कोहरे में दृश्यता कम होने पर गति सीमा पर नियंत्रण रखें व तीव्र गति से वाहन न चलायें।
दृश्यता शून्य होने की स्थिति में अपने वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक कर रखें। कोहरे की स्थिति में लेन परिवर्तन न करें। कम दृश्यता होने पर आगे चल रहे वाहन का दूरी वास्तविक दूरी से अधिक होने के भ्रम की स्थिति चालक को उत्पन्न होती है, ऐसे में आगे चल रहें वाहनों से पर्याप्त दूरी बना के रखें।
वाहन संचालन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन के हेड लाइट, टेल लाइट, फाग लाइट, इण्डीकेटर, ब्रेक्स, टायर, विन्डस्क्रीन, वाइपर, वाहन की बैटरी की स्थिति, वाहन की हीटिंग व्यवस्था आदि सही प्रकार से कार्य कर रहें है अथवा नहीं। वाहन की लाइट लो-बीम पर रखें एवं मानक के विपरीत वाहन में लाइट का प्रयोग न करें। अपने वाहनों में मानक के अनुरुप रिफलेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगायें। नशे की हालत में वाहन न चलाये तथा वाहनों में ओवरलोडिंग व अन्य ओवर हँगिंग न करें।
आरटीओ ऋतु सिंह ने सभी से शीत ऋतु में बरती जाने वाली सावधानियों एवं यातायात नियमों का पालन करने तथा इन सावधानियों को सभी वाहन चालकों जागरूक करने की अपील की। बैठक में बस आपरेटर्स, वाहन चालक, मोटरयान निरीक्षक राजीव कुमार व कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहें।