प्रशिक्षु अध्यापकों को सिखाये गये स्काउटिंग के गुर
अयोध्या। डायट परिसर में आयोजित स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण के तीसरे दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षु अध्यापक-अध्यापिकों को व्यायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव ने शिविर की गतिविधियों का जायजा लिया। शिविर के तीसरे दिवस बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार, हाथ एवं सिटी के संकेत, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं कैंप फायर का प्रशिक्षण लीडर ऑफ द कोर्स अनूप मल्होत्रा,प्रतिभा सिंह के साथ बृजेंद्र कुमार दुबे एवं सरिता अग्रहरि ने प्रदान किया। शिविर में 184 प्रतिभागी स्काउटिंग के गुण सीख रहे हैं।शिविर का समापन 29 नवंबर को डायट परिसर में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
स्काउट शिविर में विभागाध्यक्ष कांति वर्मा, प्रकृति वर्मा, देवेंद्र सिंह, प्रतिमा चतुर्वेदी, मनोज कुमार, डॉ ऋषि पांडेय, पूजा पाठक, हरिओम सिंह और महेंद्र वर्मा आदि ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।