सोहावल। आचार संहिता का बहाना लेकर आपूर्ति कार्यालय ने गरीबों का काम ठप कर दिया। शिकायत पर एस डी एम ने आपूर्ति निरीक्षक को फटकार लगायी।साथ ही कार्य जारी रखने का निर्देश भी दिया है।चुनाव आचार संहिता की आड़ लेकर क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय ने अपने गेट पर नोटिस चस्पा करके गरीबों का राशन कार्ड फीडिंग व वितरण सहित जरूरी काम काज बन्द कर दिया।इसे लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीण आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाते रहे।रौनाही व धन्नीपुर निवासीअंसार,मेराज,नासिरा बानो आदि ने शिकायत उप-जिलाधिकारी से करते हुए कहा कि विभाग में बाहरी कर्मचारियों से काम कराया जाता है। जो अवैध तरीके से सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। शुल्क न देने वालों से बहाना बनाते है। शिकायत पर एस डी एम ने आपूर्ति निरीक्षक भरत लाल पांडेय को तलब कर फटकार लगायी और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की आड़ लेकर गरीबों के कार्य को बंद करना गलत बताया। कार्य जारी रखने का कड़ाई से निर्देश दिया।पूछे जाने पर उप-जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता मे गरीबों का राशन कार्ड बनाने पर रोक नहीं है। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
Tags Ayodhya and Faizabad आचार संहिता का बहाना कार्यालय में काम ठप्प सोहावल
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …
158 Comments