अयोध्या। देश की अग्रणी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स एफएमइजी कंपनी तथा प्रमुख पावर डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट निर्माता हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने फैजाबाद में अपने पहले एक्सक्लूसिव हैवेल्स लॉयड स्टोर के उद्घाटन के साथ राज्य में अपनी रिटेल में मौजूदगी को विस्तार किया है हैवेल्स का लॉयर्ड स्टोर 5 /2 / 29 साहबगंज फैजाबाद में गुरुवार को खुला इस स्टोर का उद्घाटन अजय मेहरोत्रा एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने किया इस रिटेल स्टोर में स्टाइलिश और हाई क्वालिटी एनर्जी एफिशिएंट इलेक्ट्रिकल उपकरणों तथा स्विचगियर केबल फैंस एयर कंडीशनर एलईडी टेलीविज़न वाशिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर के अलावा समस्त घरेलू उपकरण शामिल हैं हैवेल्स लॉयड उत्तर प्रदेश के ग्राहकों के लिए आधुनिक घरों की जरूरतों के अनुरूप संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराएगा इस संबंध में स्टोर के प्रोपराइटर अजीत प्रताप सिंह ने बताया की हैवेल्स इंडिया उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से परिचालन एवं अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर रही है और उत्तर प्रदेश में अब तक यह 12वां स्टोर है उन्होंने बताया कि हैवेल्स इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स कंपनी है जिस की उपस्थिति पूरे भारत में है उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से बीकापुर विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान बीकापुर के पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू भाजपा नेता अभय सिंह सुनील रस्तोगी डॉक्टर आदिल मुस्तफा के अलावा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
35
previous post