एई व जेई को लगाई कड़ी फटकार
रुदौली। शारदा सहायक नहर के रजबहों, माइनरों व नहरों की सिल्ट सफाई में ठेकेदारों द्वारा मानक की अनदेखी करने की पोल बाराबंकी के अधिशासी अभियंता की जांच में खुली। निरीक्षण में कमी मिलने पर एक्सईएन ने एई व जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए पुनः मजदूर लगाकर माइनरों व डिवाई को सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ अवरुद्ध ग्रामीणों के मार्ग को बहाल कराने को भी कहा।
असल में बाराबंकी से संचालित रुदौली की नहरें, माइनरें व डिवाई की सफाई में लगी जेसीबी सिर्फ घास की छिलाई या फिर नाम मात्र सफाई की औपचारिकता पूरी कर रही हैं। ठेकेदार सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी खजाने को चपत लगाने की फिराक रहीं।
रबी की खेती के लिए नहर को चालू करने से पहले विभाग सिल्ट सफाई करा रहा है। आरोप है कि ऐहार, बैहारी, सापरी, लोहटी जलालपुर, नेवाजपुर, भेलसर व प्रमुख नहर की सिल्ट सफाई में ठेकेदारों ने सिल्ट सफाई के नाम पर खेल किया है। माइनरों में सिर्फ जेसीबी मशीनों से सफाई कराकर कोरम पूरा कर लिया गया। जबकि सिल्ट भरी पड़ी हैघ्। इसे देख एक्सईएन राकेश कुमार भड़क गये। उन्होंने एई दिनेश कुमार वर्मा व जेई अनिल कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि रुदौली तहसील क्षेत्र की सभी दो दर्जन माइनरों में मजदूर लगाकर सिल्ट बाहर निकलवाएं। रहा है लेकिन मजदूरों की वक्त की रोटी छिनी जाघ् रही है। बानगी के तौर पर इन माइनरों को कभी भी देखा जा सकता है। बुधवार को अधिशासी अभियंता ने एई व जेई के साथ जांच की। इस दौरान ऐहार माइनर का काम संतोषजनक न मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। भेलसर व अमरौती के पास डिवाई पर मानक से कम सिल्ट सफाई (गहरी खुदाई) मिली। इस पर एई श्री वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसकी रिपोर्ट एक्सईएन को दी है। उधर रुदौली की बैहारी माइनर की जांच न करने जाने पर ग्रामीणों ने एक्सईएन को फोन पर मनमानी जगहों पर निरीक्षण कराने की शिकायत की। तब चैनपुरवा माइनर की जांच की। एक्सईएन ने बताय कि कहीं से सिल्ट सफाई में कोई अनियमितता हो तो तत्काल उन्हें फोन पर सूचित करें। वह क्रास चेकिंग भी कराएंगे।