घर में ही साड़ी के फंदे से लटका मिला शव
अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में अपेक्षित अंक न हासिल होने से परेशान एक छात्रा ने सोमवार को फंदे से लटककर जान दे दी। घर से मिले छात्रा के सुसाइड नोट में इस बात का हवाला है। फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कैंट थाना क्षेत्र के अबूसराय गांव निवासी
तान्या सिंह उर्फ तन्नू पुत्री नंद किशोर सिंह ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी। वह आर्यकन्या इंटर कालेज कंधारी बाजार की संस्थागत छात्रा थी। कुछ ही दिन पूर्व जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उसको 57 फ़ीसदी अंक मिले थे। जबकि हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में उसने 81 फ़ीसदी अंक हासिल किया था। सोमवार की सुबह छपरा तान्या सिंह उर्फ तन्नू का शव उसके घर में ही पूजा करने वाले कमरे में छत के कुंडे में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। सुबह लगभग 7:00 बजे मामले की जानकारी के बाद परिजनों ने प्रकरण की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जांच पड़ताल में पुलिस को मृतका के घर से छात्रा की ओर से लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 57 फ़ीसदी अंक हासिल होने के कारण आत्महत्या की बात कही है।
मानसिक रूप से परेशान चल रही थी छात्रा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल की घोषणा के बाद से ही छात्रा तान्या मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उसको यह कतई उम्मीद नहीं थी कि बोर्ड परीक्षा में इतने कम फीसदी अंक हासिल होगें। इंटरमीडिएट में कम अंक हासिल होने को लेकर वह अंदर ही अंदर कुढ़ रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक परेशानी को लेकर उसने खुद की लीला समाप्त करने का निर्णय लिया और सुसाइड नोट लिखने के बाद साड़ी का फंदा बनाकर छत के कुंडे से लटक गई। मृतका के परिवार में मां बाप के अलावा उसे छोटे भाई और बहन हैं। छात्रा तान्या परिवार की सबसे बड़ी संतान थी।
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि सोमवार की सुबह कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय गांव में एक छात्रा ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह बोर्ड परीक्षा में कम फीसदी अंक मिलना लिखा है। कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।