-खजुरहट चौराहे के पास से बीकापुर पुलिस ने पकड़ा
बीकापुर। रंगदारी मामले में फरार चल रहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू बुधवार को बीकापुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू तिवारी निवासी मलेथू कनक हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर जनपद के सभी थानों से अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीकापुर पुलिस टीम ने मुखबिर के सूचना पर वाहन सख्या यूपी 032 केयू 9091 टाटा हैरियर गाङी के साथ खजुरहट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अवतंश तिवारी स्थानीय थाने का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर पूर्व से आधे दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस कार्यालय के मुताबिक अभियुक्त अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू पर तारुन थाने में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से टाटा हैरियर यूपी 032 केयू 9091 गाड़ी के अलावा 2200 रुपये नकद बरामद किया गया है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर सुमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा उपनिरीक्षके राहुल कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, शैलेश कुमार त्रिवेदी, कांस्टेबल रविशेखर सिह, सलिल कुमार शामिल रहे।