प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण :शैलेश पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सपना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल बिल्डिंग अवार्ड समारोह

अयोध्या। प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है। समाज में पीछे छूट रहे लोगों का हाथ पकड़ कर आगे आने की आवश्यकता है जिससे संपूर्ण समाज का सर्वांगीण विकास हो सके । उक्त विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने सपना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल बिल्डिंग अवार्ड समारोह में व्यक्त किए।

वही समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रामलो अवध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने सपना फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुदूर गांव में महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्हें कुपोषण से बचाना होगा, जिससे हमारी भावी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सके। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने की।

इसके पूर्व संस्था अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं राष्ट्रीय सलाहकार अनूप मल्होत्रा व डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बैज लगाकर स्वागत किया। संस्था की सदस्य अंजली गुप्ता, सुनैना सोनी, साक्षी वर्मा ने मां सरस्वती की आराधना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात समारोह में अभिषेक निषाद, आकाश मौर्या, दीपक विश्वकर्मा,मो तैय्यब राइन व सार्थक दास द्वारा प्रस्तुत वृक्ष संरक्षण पर आयोजित नृत्य नाटिका ने सभी की खूब वाहवाही बटोरी और वृक्ष संरक्षण पर संदेश देने में सफल रहे ।

सोशल घ्क्शन फ़ॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) द्वारा आयोजित इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र से डॉ राकेश उपाध्याय आजमगढ़ ,मोहम्मद असलम खान अंबेडकरनगर,डॉ समीर कुमार पांडेय,धर्मेंद्र प्रताप सिंह सुल्तानपुर,महेश कुमार सिद्धार्थनगर,मनीष देव, संतोष गर्ग,नंदलाल तथा खेल जगत से कीर्ति श्रीवास्तव व गीता राना, कला एवं साहित्य क्षेत्र से डॉ हरी फैजाबादी लखनऊ, डॉ सुबोध रंजन शर्मा, किरण मिश्रा नोएडा, विनीता कुशवाहा गोंडा, डॉ रंजना गौड़ एवं एस बी सागर , व्यापार जगत से वेदिका मेहता, हर्ष अग्रवाल ,अनुराग सिंह शोभित कंसल स्वास्थ्य क्षेत्र से डॉ पंकज श्रीवास्तव,डॉ आनंद उपाध्याय,डॉ भगवान स्वरूप वेत्ता तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र में वंदना पांडेय, उषा पाठक, अंजली गुप्ता एवं अनुराधा द्विवेदी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या-बलरामपुर राजमार्ग को फोरलेन बनाने और रिंग रोड पर अंडरपास की मांग

समारोह में मुख्य रूप से डॉ अंबिकेश त्रिपाठी,स्मिता श्रीवास्तव,दीप सहाय,संगीता आहूजा,बृजेंद्र कुमार दुबे,उदय कांत,अंश जायसवाल,ध्रुव अग्रवाल,अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya