-स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। गुरुवार को प्रातः 11ः00 बजे से फतेहगंज चौराहा पर सावी वेलफेयर सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब, मैत्री के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी संख्या में जनपद के युवक एवं युवतियां रक्तदान करने के साथ ही जन सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा मोहन गर्ल्स पी.जी. कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ0 शशि मिश्रा, रंजना सिंह, रामानुज सिंह रामा, रत्ना जायसवाल, रूना जायसवाल, सेजल कसौंधन, श्वेता गुप्ता, मनीषा गुप्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान करने वालों में गौतम मिश्रा, श्वेता गुप्ता, अभय प्रताप मिश्रा, ख्याति गुप्ता, शुभम जायसवाल, अंशित दूबे, वैष्णव, आकाश साहू, अभिज्ञान मिश्रा, अतुल मिश्रा, गोविन्द सिंह, नीलम श्रीवास्तव, सुबोध अग्रवाल, राज दूबे, निखिल, रमेश राय, आकाश रावत, आनन्द ओबेराय आदि प्रमुख रक्तदाता थे। इस मौके पर डॉ0 शशि मिश्रा ने कहा कि अगर हम अपना एक यूनिट रक्त को दान स्वरूप किसी जरूरतमंद असहाय मरीज को देते हैं तो इससे सिर्फ एक की ही नहीं अपितु तीन लोगों की जान बचाई जाती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम साल में एक बार अपना रक्त दान करना चाहिए क्योंकि यह रक्त वैसे भी 120 दिनों में खराब हो जाता है और नया रक्त बनता है। रक्तदान शिविर में भागीदारी एवं सहयोग करने वालों में ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ0 मंजूषा गुप्ता, काउन्सलर, ममता खत्री, गीता यादव, भोलानाथ, जे0पी0 सिंह आदि लोग मौजूद रहे।