आपका बैंक आपके द्वार का लगा कैम्प
अयोध्या। मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता खोलने को गति देने के उद्देश्य से मसौधा ब्लाक के रायपुर गांव के सन्त बाल विकास इण्टर कालेज में “आपका बैंक आपके द्वार“ के कैम्प लगाया गया । कैम्प में बतौर मुख्यातिथि फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर ज्ञान प्रकाश ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खोले गये का क्यू आर कार्ड विद्यार्थियों को भेंट करते हुए कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत अमीर गरीब का बैंक में खाता खोलने के सपने को साकार कर रहा है । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत डाकिया पत्रों के स्थान पर बैंक बाबू बनकर रुपया लेकर ग्राहकों के घर घर तक पैसा जमा निकासी के लिए जाने लगा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा पेन्शन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी आदि लाभ के अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपनी वर्षगाँठ के अवसर पर सेवाओं का विस्तार करते हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा का भी शुभारम्भ किया है । इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर से निकाल सकता है और बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी ले सकता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से सभी छात्रों को घर बैठे छात्रवृत्ति निकालने की सुविधा से समय की बचत के साथ उनकी पढ़ाई और अच्छे ढंग से हो सकेगा । क्षेत्र पंचायत सदस्य जनमेजय सिंह ने अपने प्रयास से दर्जनों सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाते हुए कहा कि इससे नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा । कैम्प में प्रधानाचार्य इरफान, सियाराम भारती, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, मुकेश यादव, प्रवेश यादव, शोभनाथ तिवारी, सुरजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।