-दस दिवसीय मतदाता जागरुकता, भित्ति चित्रण एवं सैण्ड आर्ट कार्यशाला का शुभारम्भ
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को वर्तमान में चल रहे सामान्य निर्वाचन 2022 में अत्यधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दस दिवसीय मतदाता जागरुकता तथा भित्ति चित्रण एवं सैण्ड आर्ट कार्यशाला का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह एवं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से मतदान के लिए विभिन्न कलात्मक चित्रण पद्वतियों से लोगों को जागरुक किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि प्रजातंत्र में एक-एक वोट देश के लिए विकास रुपी ईंट है। हम अपने व्यापक मताधिकारों का प्रयोग करते हुए उत्कृष्ट प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं जो कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं क्रियान्वित करते हैं। इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सिंह ने दस दिवसीय मतदान जागरुकता कार्यक्रम के लिए फाईन आर्ट्स विभाग तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने मतदान जागरुकता चित्रण कार्यशाला के आयोजन के लिए समिति के सदस्यों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जन-कल्याणकारी कार्यों को करने के लिए उत्प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए। अत्याधिक जन-सहभागिता के साथ-साथ एक सुदृढ़ सरकार का गठन होगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव ने मतदाता जागरुकता के लिए छात्र-छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज समाज में हम सभी का मूल दायित्व है कि मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि दस दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरुकता कार्यक्रम, मतदान आधारित रंगोली प्रतियोगिता, वॉल पेन्टिंग एवं एक दिवसीय सैण्ड आर्टस कार्यशाला का आयोजन होगा। विभागीय शिक्षकों में रीमा सिंह, सरिता सिंह, डॉ. अलका श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति एवं विभागीय छात्र-छात्राओं के सहयोग से सम्पन्न होगा।
अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं फाइन आर्ट्स के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन के वित्तीय सहयोग से यह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम 18 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। वही 26 फरवरी को गुप्तारघाट में सैण्ड आर्टस कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में विभागीय शिक्षिकाओं, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ मतदान जागरुकता कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. मृदुला मिश्रा, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. शर्मिष्ठा घोष, कविता पाठक, आशीष प्रजापति, गणेश शंकर श्रीवास्तव, शिव शंकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।