आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में आता है निखार : संतोष देव पांडे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

अयोध्या। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बीएसए संतोष देव पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापिका शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीएसए संतोष देव पांडे ने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। सरस्वती वंदना व स्वागत के बाद छात्राओं ने प्रेरणादायक गीत, नाटक, लोकगीत, होली गीत आदि प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी सशक्तिकरण एवं बेटों को समझाने पर कार्यक्रम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति जैसे कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं में घ् शांति सुंदरी रोशनी अंशिका रुचिता निशा आंचल मीणा ममता माला पूजा आरती खुशी पाठक नीलम रेशम सोनम सेजल शिवानी मधु पाठक आदि मौजूद रहे

वार्षिकोत्सव में एसारजी अंबिकेश ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है कहा कि जिस प्रकार आपने पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की है उसी तरह आगे भी अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखें और परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत व संजय शुक्ला ने कहा कि यह विद्यालय नगर के प्राचीनतम विद्यालय में से एक है 1901 से आज तक इस विद्यालय में देश ही बरन विदेश में रह रहे प्रबुद्ध जनों ने शिक्षा ग्रहण की है अतः इस विद्यालय के विस्तार के बारे में सभी को सोचना चाहिए। विद्यालय की इस धरोहर को प्रधानाध्यापिका शिप्रा श्रीवास्तव पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रही हैं जय हो और नारी शक्ति कार्यक्रम की विशेष सराहना किया।छोटे बच्चों के कार्यक्रम स्कूल चलो और वेलकम सॉन्ग की सभी ने प्रशंसा की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya