जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर का किया गया मूल्यांकन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद के कोल्ड चेन रूम का जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर का मूल्यांकन किया गया। स्टेट टीम के ऑब्जर्वर डॉ.भारत कुमार व हरिकेश पटेल एवं ने कोल्ड चेन रूम जिसमें उनके द्वारा नियमित टीकाकरण के अंतर्गत आने वाली वैक्सीन के रखरखाव, तापमान व उनके स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर व इविन पोर्टल से किया गया, साथ ही सभी कार्यरत उपकरणों व वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी द्य मूल्यांकन के समय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ .दिलीप सिंह ,डिप्टी डीआईओ डॉ० वेद त्रिपाठी , आईओ महेश जायसवाल , वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर यू0एन0डी0पी0, कौशलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि ऑनलाइन की मॉनिटरिंग के द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी मिलती रहती है साथ ही कोल्ड चेंज प्वाइंट पर किस बीमारी के कितने टीके उपलब्ध हैं वह किस स्थिति में हैं और उनका कोल्ड चेन रख रखाव है या नहीं है वैक्सीन के स्टॉक में कमी होते ही इसकी पूर्ति तुरंत की जाती है वैक्सीन के वैधता तिथि पास आते ही उसका मैसेज प्राप्त हो जाता है जिससे उसे सर्वप्रथम प्रयोग में लिया जाता है।

जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन कोल्ड चेंज प्वाइंट पर वैक्सीन के स्टॉक की मात्रा का भंडारण ब्लॉक स्तर पर आईएलआर में व जनपद स्तर पर आईएलआर व डीप फ्रीजर में किया जाता है। जिसका वास्तुविक समय तापमान की ऑनलाइन मॉनिटरिंग ईबिन प्रोग्राम के अंतर्गत मोबाइल एप व बेब पोर्टल के द्वारा की जाती है, इसके लिए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेंज प्वाइंट पर रखे आईएलआर व जनपद स्तरीय कोल्ड चेंज प्वाइंट पर रखे आईएलआर व डीप फ्रीजर में तापमान लॉगर नाम की एक सेंसर युक्त डिवाइस फरवरी 2016 में स्थापित की गई थी,

इसे भी पढ़े  अयोध्या में कार्य करना गर्व व सम्मान की बात : गौरव दयाल

यह डिवाइस इंटरनेट के माध्यम से प्रोग्राम के बेब पोर्टल से जुड़ी रहती है एवं निश्चित समय अंतराल पर उपकरण का तापमान पोर्टल पर अपडेट करती है वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए एक नियत तापमान की जरूरत होती है तापमान के कम या अधिक होने के कारण वैक्सीन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है इस ऐप के माध्यम से यह कार्य आसान हो गया है तापमान कम या अधिक होने पर होने पर अलार्म बजने लगता है साथ ही इसकी सूचना ऐप के जरिए जुड़े हुए अधिकारियों की मैसेज द्वारा तुरंत प्राप्त हो जाती है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya