-शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान
अयोध्या। शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह भवदीय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के दीप प्रज्वलन कार्यक्रम से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में 75 सेवानिवृत्त शिक्षक विकासखंड रुदौली से गत वर्षो में सेवानिवृत्त हुए थे को सम्मानित किया गया शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा हम आपना स्व मूल्यांकन करें एवं विद्यालय के बच्चों को अपने बच्चे मानते हुए उनके शिक्षण एवं शैक्षिक गतिविधियों में करें पारंगत अपने आप का मूल्यांकन करते हुए शासन की योजनाओं को परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों तक पहुंचाना हम सब की प्रतिबद्धता अपने संबोधन में उन्होंने जहां शिक्षकों को बेहतर करने की सलाह दी वही सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव द्वारा अपने संबोधन में प्रेरणा लक्ष्यों की पूर्ति विद्यालयों को बेहतर बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर उनके सफल वा दीर्घायु जीवन की कामना की विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में विशेष सचिव पूर्व शिक्षा एवं विधिक परामर्शी बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन देव प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षकों ,बेसिक विद्यालयों एवं बेसिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि मैं भी परिषदीय विद्यालय का छात्र रहा हूं और निश्चित रूप से इस को बेहतर बनाने में प्रदेश की योगी सरकार जिस तन्मयता से लगी हुई है हम सभी को और अधिक परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा देता है विधायक रामचंद्र यादव ने अपने संबोधन में जहां विद्यालयों में बेहतर शिक्षण सुविधाओं का प्रदान किया जाना योगी सरकार की उपलब्धि बताया वहीं शिक्षकों की जो भी लंबित समस्याएं हैं उसके शीघ्र निस्तारण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा भवदीय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के सचिव अवधेश वर्मा अविनाश पांडे मोहम्मद गयास मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश जिला मंत्री अजीत सिंह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती सहित सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में कवि अरुण द्विवेदी एवं हास्य कवि अंजनी कुमार शेष की रचनाओं ने सबका मन मोहा जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिवर्तन नामक पुस्तिका सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र चरण खरे का विमोचन किया कार्यक्रम में संयुक्त मंत्री राजेश दुबे रामगोपाल यादव रामप्रवेश सीमा सिंह महेंद्र यादव रामानुज तिवारी पंकज पांडे चक्रवर्ती सिंह सीमा सिंह संपूर्णानंद सिंह उदयवीर सिंह कुमार आनंद सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मवई उदय भान यादव राम अनुसरण अनूप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।