अवध विवि वृक्ष महाकुंभ के तहत परिसर को ग्रीन और क्लीन बनाने की तरफ अग्रसर
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ग्रीन समिति प्रधानमंत्री के जल संरक्षण और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के वृक्ष महाकुंभ अभियान के तहत परिसर को ग्रीन और क्लीन बनाने की तरफ अग्रसर है। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में ग्रीन समिति ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को अवध विश्वविद्यालय ग्रीन समिति, अर्थशास्त्र व दृश्य कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने परिसर में वृक्षारोपण कर ’कलार्थ जीवन्त परिदृश्य वाटिका’ की स्थापना किया की। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मृदुला मिश्रा, दृश्यकला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव के साथ विभागीय शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आम, कटहल, अमरूद, लीची, नीम, फाइकस, आंवला, बरगद, पीपल के पौधों को रोपित किया।
ग्रीन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कुलपति के नेतृत्व में कलार्थ जीवन्त परिदृश्य वाटिका के साथ अवध वाटिका, अधिवक्ता वाटिका, अनुपम मिश्र वाटिका, शिव वाटिका और नवग्रह वाटिका की स्थापना की जा चुकी है। पूरे परिसर में वन विभाग के सहयोग से अब तक लगभग इकतीस हजार पौधे रोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले चरण में एक प्राकृतिक तालाब, माइक्रो फारेस्ट के साथ विशाल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। नर्सरी से विश्वविद्यालय के अलावा आम जनमानस को भी किफायती दर पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर कृष्ण मोहन आई0ए0एस0 पूर्व अतिरिक्त सचिव एव ंवित्तीय आयुक्त राजस्व, हरियाणा एवं प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनुप कुमार, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ0 महेन्द्र सिंह डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 नीलम सिंह, डाॅ0 रीतेश जायसवाल, डाॅ0 दिव्यांशु विक्रम सिंह, डाॅ0 प्रदीप त्रिपाठी, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, अशीष मिश्र, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।