Breaking News

जेष्ठ माह के दूसरे मंगल पर भण्डारों की रही धूम

बजरंगबली का पूजन-अर्चन कर किया गया प्रसाद वितरण

अयोध्या। जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को स्थान-स्थान पर भण्डारा व शरबत वितरण कर संकट मोचन हनुमान का पूजन अर्चन किया गया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई ने प्रेस क्लब के सामने शरबत का वितरण कराया। शरबत वितरण के पूर्व समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यापर्ण कर हनुमान चालिसा का पाठ व आरती कर ईष्टदेव की स्तुति किया। अनन्तर शरबत का वितरण आरम्भ हुआ। इस मौके पर उपजा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राकेश यादव, रामतीर्थ विकल, कुशलचन्द्र मिश्रा, लवकुश श्रीवास्तव, महेश शंकर, जय प्रकाश गुप्ता, धमेन्द्र चैरसिया, प्रभाकर चैरसिया, डा. रजीत, तरूण गुप्ता, राजेन्द्र दूबे सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

श्री मरी माता मन्दिर पर वितरित किया गया हलुआ प्रसाद

श्री मरी माता मन्दिर नाका रामनगर तिराहा पर बजरंगबली का पूजन व आरती कर भक्तों में हलुआ, तहरी व शरबत प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को मरी माता मन्दिर को फूलांे से सजाया गया था। मन्दिर के पुजारी चंचल दास ने संकट मोचन हनुमान की आरती उतारी। इस अवसर पर अमन गुप्ता, सप्रीत कपूर, रामजीत पाण्डेय, रंजन पंडित, अवधेश तिवारी, प्रेम पाण्डेय, आनन्द जायसवाल, करन त्रिपाठी, उग्रसेन मिश्रा, अवनीश पाठक, मंटू पाठक, सजीवन पाण्डेय, सूर्या तिवारी, अवधेश पाण्डेय, रामकरन, रोहिताशु चन्द्र राजू, राजेश, अंकित, शिवा, रोहित, पप्पू, अजय, बंटी, सालू, मोदन संगतानी, आदि की मौजूदगी रही।

प्रधान डाकघर पर हुआ भण्डारा

प्रधान डाकघर फैजाबाद में ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगल के अवसर पर सुन्दर काण्ड का पाठ के साथ विशाल भण्डारा मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल के विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ भण्डारा । इस दौरान राम तीरथ वर्मा बैजनाथ सिंह, चिन्ताहरण सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, हरि शंकर सिंह, राम सहोदर तिवारी, पंकज सिंह, सी एम पाण्डेय आदि दर्जनों मौजूद रहे ।

भक्तों में वितरित किया तरबूज का प्रसाद

वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा के सहादतगंज बाजार स्थित आवासीय परिसर मंे डी0के0 सिंह रघुवंशी परिवार के सहयोग से सैकड़ों श्रद्धालुओं/राहगीरों को तरबूज प्रदान करने के पश्चात् लस्सी पिलाकर तरोताजा किया गया। इस क्रम में अयोध्या जनपद के आस-पास गांव एवं शहर के अनेक श्रद्धालुगण भावपूर्ण माहौल में दिये जा रहे बजरंगबली के प्रसाद को ग्रहण कर आनन्दित हुए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 11ः00 बजे वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बुढ़ऊ सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, हनुमन्त शरण सिंह, देवानन्द सिंह एवं दिलीप कुमार सिंह ने बजरंगबली को माला पहनाकर एवं लस्सी/तरबूज का भोग लगाकर किया। इसके पश्चात् तरबूज प्रसाद का वितरण शुभारम्भ अमित कुमार सिंह डब्लू, शैलेन्द्र सिंह सल्लन एवं बृजेन्द्र सिंह राजन ने संयुक्त रूप से किया। अपरान्ह 12ः00 बजे से तरबूज वितरण के समान्तर ही शीतल लस्सी प्रसाद का शुभाराम्भ सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘टिल्लू’’, विनोद कुमार गुप्ता, अश्वनी सिन्हा ने संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं को लस्सी प्रसाद वितरित किया।

भाजपा नेताओं ने प्रसाद के रूप में वितरित की लस्सी

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को रिकाबगंज हनुमानगढ़ी मन्दिर पर भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा प्रसाद के रूप में लस्सी वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, अशोका द्विवेदी एवं महानगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने संयुक्त रूप से लस्सी वितरण कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कर्याकारणी सदस्य ओम प्रकाश सिंह, भाजपा नेत्री अशोका द्विवेदी, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी, भाजपा नेता रामकुमार सिंह राजू, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, मनमोहन जायसवाल, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक दिनेश जायसवाल, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महानगर महामंत्री ओम मोटवानी, बृजेन्द्र जायसवाल, संजय पाण्डेय, हनुमानगढ़ी के पुजारी रामजी मिश्रा, लता कश्यप, पार्षद बृजेन्द्र सिंह, पार्षद दिलीप यादव, पूर्व सभासद जयसिंह छोटे, किशन मौर्या, पायल जायसवाल, अजय ओझा, रघुनाथ निषाद, सोमू मुखर्जी, अरविन्द त्रिवेदी मामा, पार्षद शकुन्तला गौतम, पार्षद गरिमा मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मां शान्ति सेवा फाउंडेशन ने लगाया जल प्याऊ

माँ शान्ति सेवा फाउडेन्शन के तत्वाधान में जेष्ठ माह के दूसरे बडे़ मंगल के शुभ अवसर पर फाउडेन्शन बेनीगंज कार्यालय पर भंडारा का आयोजन किया गया एवं भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुये निःशुल्क जल प्याऊ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. परेश कुमार पाण्डेय,संयोजक अनुशासन समिति साकेत महाविद्यालय के कर कमलों द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया इस अवसर पर फाउडेन्शन के संयोजक बसंत सदस्य डा0 विनय कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार,श्रीमती नेहा कुमारी,मीना देवी, शोभा राम,एवं सहयोग कु0 आरती, आदर्श तिवारी, रवि वर्मा, दिशान्त गुप्ता, राम किशन,अमरजीत,सोनू कुमार,अभिषेक पेटल, समुद्दीन,मो0 हेलाल,अजय गौतम,आदि उपस्थिति रहे ।

महासय परिवार ने वितरित किया बूंदी का प्रसाद

कुमारगंज क्षेत्रे में जेठ के दूसरे मंगलवार को महासय परिवार की ओर से बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण से पूर्व सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया इस मौके पर आयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह ,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह व महासय परिवार सहित पचासो की संख्या में महिला, पुरुषों और बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए भक्तिभावना का परिचय दिया। यह कार्यक्रम कई वर्षों से महाशय परिवार की तरफ से कराया जाता है जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित होकर प्रसाद वितरण करवाते हैं तथा प्रसाद को ग्रहण भी करते रहते है । कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों को रोक रोक कर बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया । प्रसाद वितरण के मौके पर राधिका प्रसाद पांडे , विजय पाल सिंह, बबलू सिंह आकाश, शरद तिवारी विश्वास सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज से सटे ग्राम अमावाछीटन में स्थित बूढ़े बाबा चैराहे पर ग्रामीणों द्वारा राहगीरों को जेठ के द्वितीय मंगलवार को शरबत पिलाया गया कार्यक्रम में मुख्यय रुप से जितेंद्र यादव, विंध्या प्रसाद ,डॉ मौर्या ,राजकुमार तिवारी ,कपूर नाथ तिवारी, राम प्रगट, बंटी ,सुधाकर सिंह ,कर्मवीर तिवारी सहित ग्राम के सम्मानित लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  जून 2025 तक पूरा नहीं हो पाएगा राम मंदिर का निर्माण

About Next Khabar Team

Check Also

सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल

-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.