संस्थान के शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने जताया हर्ष
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के इंजीनियरिंग विभाग तथा इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इण्डिया, हैदराबाद के मध्य एम0ओ0यू0 किया गया। यह एम0ओ0यू0 11 मई, 2019 को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं ई0एस0सी0आई0 के निदेशक ब्रिगेडियर उमर फारुख एवं कोआर्डिनेटर इं. साँई किशोर के मध्य लक्ष्यद्वीप में किया गया।
इस एम0ओ0यू0 से आई0ई0टी के छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेन्ट इन्टर्नशिप इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशाप, कांफ्रेस तथा संस्थान हेतु गर्वमेन्ट फंडेड रिसर्च स्कीम इन्क्युबेशन सेंटर, सेमिनार, एफ0डी0पी0 के लिए उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। साथ ही संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर, उद्यमिता, औद्योगिक संस्थानों के वर्तमान अवश्यकता के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय कॉरपोरेट सेक्टर के साथ एकेडमिक प्रोग्राम का एग्रीमेंट कराना मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने ई0एस0सी0आई0 के निदेशक के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि तकनीकी संस्थान के लिए यह अनुबन्ध बहुत ही उपयोगी एवं दूरगामी परिणाम देने वाला है। सरकारी संस्था जैसे ए0आई0सी0टी0ई0, यू0जी0सी0 एवं एन0बी0ए0 संस्थाओं की स्वायतत्ता इस प्रकार होनी चाहिए जिससे एक-दूसरे के लिए बाधक न होकर एक दूसरे के पूरक के रुप मे कार्य करें। औद्योगिक संस्थानो को भी आवश्यकतानुसार कुछ तकनीकी संस्थानो में रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर खोलने चाहिए जिससे छात्र कोर्स पूरा करते ही उनके लिए अवसर उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 आचार्य रमापति मिश्र ने कुलपति द्वारा संस्थान हेतु किए गए अनुबन्ध के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में आई0 ई0 टी0 संस्थान नित नए आयाम को प्राप्त कर रहा है। स्टुडेन्ट एक्टिविटी की आर्डिनेटर इं. समृद्धि सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एम0ओ0यू0 छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा। संस्थान के टिक्यूप को ऑर्डिनेटर इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 परिमल तिवारी, इं0 शाम्भवी शुक्ला, इं0 रमेश मिश्रा, इं0 विनीत सिंह लक्ष्यद्वीप में उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि पर संस्थान के डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैधरी, डॉ0 वंदिता पाण्डेय, डॉ0 राकेश, इं0 जैनेन्द्र, इं0 पीयूष राय, इं0 शोभित इं0 शाम्भवी, इं0 श्वेता, इं.0मनीषा, इं0 कृति, इं0 आशुतोष, डॉ0 अतुल सेन, इं0 दिलीप, इं0 समरेन्द्र, इं0 अंकित, डॉ0 ब्रजेश इं0 चन्दन, डॉ0 रवि प्रकाश, इं0 सुप्रिया, इं0 रजनी, इ0 प्रवीन इं0 अवधेश मौर्या, इं0 रजनीश, इं0 अनुराग, इं0 नितेश दीक्षित, इं0 अभिनव, इं0 गया प्रसाद, इं0 चन्दन अरोडा, इ0 उमेश एवं समस्त संस्थान के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।