गोसाईगंज । स्थानीय नगर में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता के तत्वाधान में उनके साथ उनकी टीम के सफाई कर्मी व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ 12 अक्टूबर से नगर 21 अक्तूबर तक नगर में दुर्गा पूजा दशहरा भरत मिलाप मां का विसर्जन सुंदर तरीके की साफ सफाई व्यवस्था निपटाया नगर पंचायत गोसाईगंज की साफ सफाई व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार को मुस्लिम माहिला मंच की अवध प्रांत की संयोजिका डा. शबाना आजमी द्वारा अधिषाशी अधिकारी कु.मेघा गुप्ता को दुर्गा पूजा ,दशहरा व मूर्ति विसर्जन व क्षेत्रवासियो को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई, प्रकाश व पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु माता जी की चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के हर पंडालों की साफ सफाई चूना व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव हो रही थी। जिससे कहीं कोई किसी भी प्रकार की पंडाल में कोई दिक्कत नहीं आई वहीं गोसाईगंज नगर के श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय पराग व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमंत कसौधन ने इसके लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कोटि-कोटि बधाई दी। उन्होंने कहा हमने जितना कहा था उससे कहीं ज्यादा नगर पंचायत ईओ ने हमारे मांग से कहीं ज्यादा काम करायी है।
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …