दीपोत्सव का भव्य आयोजन करें सुनिश्चित : राजेश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दीपोत्सव 2025 व परिक्रमा मेला की हुई तैयारी बैठक

अयोध्या। दीपोत्सव 2025 व परिक्रमा मेला की तैयारी के दृष्टिगत मण्डलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी , जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, सम्भागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता, नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2025 को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें और दीपोत्सव मेला को किस प्रकार और अधिक भव्य बनाया जा सकता है इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है वह सभी कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा करते हुये दीपोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और यदि कहीं समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समाधान सुनिश्चित कराएं।

दीपोत्सव में पर्यटन व नगर निगम के द्वारा रथ के सम्बंध में कार्यवाही पूर्ण करते हुये अवगत करायें। दीपोत्सव में कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण संस्थाओं को निर्देशित किया कि 30 सितम्बर 2025 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करते हुये जितनी भी निर्माण सामग्री को कार्यक्रम स्थलों से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाय। अपर जिलाधिकारी नगर व पुलिस अधीक्षक नगर को होम स्टे, होटल व आश्रम आदि के संचालकों से बैठक करते हुये आने वाले श्रद्वालुओं हेतु जारी एडवाइजरी से अवगत कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस दीपोत्सव में भी प्रज्जवलित दीप व आरती के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

इसे भी पढ़े  दो पर बढ़ी इनाम राशि, एक पर घोषित हुआ इनाम

इसके साथ साथ जिन विभागों द्वारा टेण्डर कोटेशन आदि की प्रक्रिया की जानी है उसको समय पर पूर्ण करते हुये दीपोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर चलने वाले लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर कराये जाने आतिशबाजी शो से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए इसको और अधिक भव्य बनाया जाय। मंडलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव मेला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिनकी साफ सफाई हेतु डेडीकेटेड टीम भी तैनात है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले में की जाने वाली सभी गतिविधियों की मार्क ड्रिल/रिर्हसल भी पूर्व से कर लिया जाए। इसके साथ साथ दीपोत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साधु संतों को एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम ले जाने हेतु, शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान, श्रद्वालुओं, पर्यटकों, वालंटियर के लिए पार्किंग व ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था निर्धारित की जाय।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को समय पर पूर्ण करने तथा दीपोत्सव हेतु अन्य चिन्हित घाटों की साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति सुनिश्चित किया जाय। दीपोत्सव के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

इसे भी पढ़े  राम भुवन की बची जान, जिला अस्पताल में हुआ इलाज

जिलाधिकारी ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2025 के अन्तर्गत कार्यदायी विभागों/संस्था द्वारा कराये जाने वाले कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुति दी गयी तथा परिक्रमा मेले पर भी की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी नगर, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रोफेसर, आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त गण, सहायक मेला कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya