भीड़ बढ़ाने के लिए समर्थकों के साथ बुलाए गए थे दावेदार
अयोध्या। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रबुद्ध जनों से संवाद के साथ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना था, लेकिन यह सम्मेलन निकाय चुनाव की सरगर्मी को बढ़ा गया। दरअसल भाजपा ने भीड़ जुटाने के लिए टिकट के दावेदारों को ज्यादा से ज्यादा समर्थकों के साथ पहुंचने को कहा था। दावेदारी के चलते लोगों ने हुजूम ही नहीं बटोरा बल्कि डीजे और गाजे-बाजे के साथ दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर सवार हो रैली निकाल सभा स्थल पहुंचे। जिसको लेकर जुड़वा शहरों अयोध्या फैजाबाद ही नहीं नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र स्थित ग्रामीण क्षेत्र में भी सियासी पारा चढ़ गया और माहौल चुनावी हो गया।
पर्दे के पीछे से यह संदेश दिया गया कि भीड़ से ही दावेदार की लोकप्रियता आंकी जाएगी और इसी आधार पर टिकट तय होगा। फिर क्या था पार्षद से लेकर महापौर पद के दावेदारों में शक्ति प्रदर्शन की होड़ मच गई। सभी ने ज्यादा से ज्यादा वाहन और ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्र करने की कवायद में जुट गए। अयोध्या व फैजाबाद के विभिन्न वार्डों ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के विस्तारित इलाके तथा नए बने वार्डों से दावेदार गाजे-बाजे और वाहनों के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए निकले तथा शक्ति प्रदर्शन किया।
वही महापौर पद के दावेदार डॉ अवधेश वर्मा भी अपने हजारों साथियों के साथ सभा स्थल पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि महापौर पद के लिए एक शिक्षित और कर्मठ उम्मीदवार की आवश्यकता है जैसा कि पार्टी की सोच भी है कि युवाओं को आगे करना मैं साफ स्वच्छ छवि का ईमानदार व्यक्ति हूं शिक्षा से जुड़ा हुआ हूं ऐसे लोगों की आवश्यकता है समाज में आगे बढ़ने की मैंने इसीलिए महापौर पद के लिए आवेदन किया है अयोध्या को निखारने के लिए अपना तन मन धन तीनों समर्पित करूंगा।