-श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया निःशुल्क शौंचालय
अयोध्या। एलआईसी के सहयोग से राम रसोई में भोजन प्रसाद प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर अमावा मंदिर प्रबंधन समिति ने उनकी सुविधाओं की ओर एक और कदम बढ़ाया है। भक्तों को यहां किसी प्रकार की समस्याएं न हों इसके लिए दो लाख रूपये से निः शुल्क शौचालय का भी निर्माण करा दिया गया है। जो गुरुवार से शुरू हो गया।
इसके लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्रीचंद्र सिंह दासपा के अलावा सायण कुणाल भी मौजूद रहे। अमावा मंदिर प्रबंधन के मुताबिक तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क लॉकर सुविधा, पूजा पाठ की व्यवस्था भी है। मंदिर की राम रसोई का संचालन महावीर मंदिर पटना की ओर से संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष भी रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर मन्दिर से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।